
India Test Fired Missile Barak 8
उडीसा। भारत ने गुरुवार सुबह जमीन से हवा में मार करने वाली बैलेस्टिक मिसाइल बराक-8 का परीक्षण किया। इस नई बैलेस्टिक मिसाइल की रेंज करीब 70 किलोमीटर है, ये 4 मीटर लंबी है। बुधवार को इस मिसाइल को छोड़ा जाना था मगर खराब मौसम के चलते गुरुवार सुबह मिसाइल का परीक्षण हो सका। इस मिसाइल को बनाने में इजराइल की मदद भी ली गई है। 70 किलोमीटर रेंज वाली ये मिसाइल पर 60 किलो का पेलोड ले जाने की क्षमता रखती है।
ओडिशा के चांदीपुर क्षेत्र के करीब सात गांवों को सुरक्षा के नजरिए से खाली करा लिया गया। ये मिसाइल दूसरी मिसाइलों की तुलना में काफी आधुनिक होगी। ये मिसाइल रडार के जरिए खतरा भांप लेगी। 29 और 30 दिसंबर 2015 को इस मिसाइल के एक वर्जन का टेस्ट किया जा चुका है। इस वर्जन को इंडियन नेवी को सौंप दिया गया है।
अफसरों ने बताया कि इस इलाके में 7 गांव हैं। आबादी 3600 से ज्यादा है। बंगाल की खाड़ी से लगे बालासोर, भद्रख और केंद्रपाड़ा जिलों के मछुआरों को भी समुद्र में नहीं जाने के लिए कहा गया था।
Published on:
30 Jun 2016 12:23 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
