बालासोर। बंगाल की खाड़ी में धामरा तट के पास स्थित अब्दुल कलाम द्वीप से परमाणु क्षमता से संपन्न और 4000 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली अग्नि-4 मिसाइल का परीक्षण किया गया। इस द्वीप को पहले व्हीलर द्वीप के नाम से जाना जाता था।
रक्षा सूत्रों ने बताया कि सतह से सतह पर मार करने वाली 4000 किलोमीटर की लंबी दूरी की मारक क्षमता वाली इस मिसाइल को आज सुबह नौ बजकर 45 मिनट पर डिफेंस बेस के चार नंबर के लांच कांप्लेक्स से परीक्षण के लिए छोड़ा गया। यह मिसाइल सभी ऑपरेशन उपकरणों से लैस है।
इसका परीक्षण सेना के स्ट्रैटजिक फोर्स कमांड ने रक्षा अनुसंधान विकास संगठन(डीआरडीओ) के वैज्ञानिकों की उपस्थिति में किया। यह परीक्षण इस मिसाइल में लगायी गयी नयी तकनीकों के सुचारू रूप से काम करने की जांच करने के लिए किया गया है।