18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निर्भय मिसाइल का सफल परीक्षण, एक झटके में कराची और इस्लामाबाद कर देगा तबाह

भारत ने स्वदेशी सबसोनिक क्रूज मिसाइल 'निर्भय' का सफल परीक्षण किया है। 1000 किलोमीटर दूर तक हमला करने वाली इस मिसाइल की जद में पूरा कराची आता है

2 min read
Google source verification
Nirbhay missile

नई दिल्ली। भारत ने मंगलवार को स्वदेशी सबसोनिक क्रूज मिसाइल 'निर्भय' का सफल परीक्षण किया है। 1000 किलोमीटर दूर तक हमला करने वाली इस मिसाइल का मंगलवार को ओडिशा में बालासोर के चांदीपुर परीक्षण केंद्र से लॉन्च किया गया। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा निर्मित इस मिसाइल का यहा पांचवा परीक्षण था। बताया जा रहा है कि मिसाइल 'निर्भय' को आईटीआर के कॉप्लेक्स-3 से एक विशेष लॉन्चर से सुबह करीब 11.20 बजे छोड़ा गया है।

पलक झपकते नेस्तनाबूत हो जाएगा कराची
निर्भय मिसाइल सभी मौसम में काम करने वाली एक हाइटेक मिसाइल है। कम लागत और लंबी दूरी के साथ परमाणु हथियार ले जाने में यह एक सक्षम क्रूज मिसाइल है। 6 मीटर लंबी और लगभग 1500 किलो वजनी इस मिसाइल की सीमा 1000 किलोमीटर से अधिक है। यानि अगर इसे दिल्ली से पाकिस्तान की ओर लॉन्च किया जाए तो इस्लामाबाद और कराची पलक झपकते नेस्तनाबूत हो जाएगा।


टेक ऑफ के लिए चाहिए रॉकेट बूस्टर
निर्भय मिसाइल को टेक ऑफ के लिए ठोस रॉकेट बूस्टर द्वारा संचालित किया जाता है। जिसे हाइटेक लैब (एएसएल) द्वारा विकसित किया गया है। जरुरी स्पीड और ऊंचाई पर पहुंचने के बाद निर्भय में टर्बोफैन इंजन इग्निशन के रुप में प्रयोग किया जाता है। इसे स्वदेशी अनुसंधान केंद्र (आरसीआई) द्वारा विकसित किया गया है। यह एक सुपर हाईटेक नेविगेशन सिस्टम और हाइट के लिए ऑल्टीमीटर से संचालित किया जाता है।


एक साथ 24 जगह कर सकता है हमला
निर्भय मिसाइल एक साथ कई लक्ष्यों के बीच हमला करने में सक्षम है। इसमें लक्ष्य के आसपास मंडराने की क्षमता है। जिससे यह कई पैंतरेबाजी कर सकती है। दो पंख के साथ, मिसाइल कई ऊंचाई 500 मीटर से लेकर 4 किमी की ऊंचाई पर उड़ान भरने में सक्षम है।


रडार से बचने में सक्षम
निर्भय मिसाइल की सबसे खास बात ये है कि यह दुश्मन के रडार द्वारा पता लगाने से बचने के लिए नीची ऊंचाई पर उड़ान भर सकती है। यह मिशन की आवश्यकताओं के आधार पर अलग-अलग प्रकार के 24 हथियारों को लेकर जाने में सक्षम है।


ब्रह्मोस को देती है टक्कर
ब्रह्मोस मिसाइल की सीमा 290 किलोमीटर है और यह उससे अधिक दूर तक जा सकती है, इसीलिए निर्भय मिसाइल कई मायने में ब्रह्मोस मिसाइल की कमी को पूरा करती है।


पांच में से तीन परीक्षण फेल
पिछले पांच वर्षों में मिसाइल का यह पांचवां परीक्षण था। पिछले चार में से तीन परीक्षण विफल रहे थे। मिसाइल ने 2014 में दूसरे परीक्षण के दौरान सफलता हासिल की थी। निर्भय का पहला परीक्षण 12 मार्च, 2013 को किया गया था।