8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Covid-19 : आज भारत तोड़ेगा चीन की मौत का रिकॉर्ड

Worldometre वेबसाइट के मुताबिक भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,58,333 है। पिछले 7 दिनों से 6 हजार से अधिक केस हर रोज सामने आ रहे हैं। चीन में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 82,995 है।

2 min read
Google source verification
india and China

पिछले 7 दिन से इंडिया में हर रोज 6000 से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं।

नई दिल्ली। जब से इंडिया में लॉकडाउन चार ( Lockdown 4.0 ) लागू होने के बाद से कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा जारी है। पिछले 7 दिन से हर रोज तकरीबन 6000 से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं। इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है।

Worldometre वेबसाइट के मुताबिक इंडिया ( India ) में गुरुवार सुबह तक तक कोरोना वायरस ( coronavirus ) से मरने वालों की संख्या 4534 हो चुकी है। जबकि चीन ( China ) में अब तक 4634 लोगों की जान गई हैं। चीन पक्ष में एक बात यह है कि वो कोरोना वायरस पर लगभग नियंत्रण कर चुका है।

भारत में पिछले 24 घंटे में करीब 7000 नए मामले आए सामने, 150 की मौत

दूसरी तरफ पिछले कुछ दिनों से इंडिया में प्रतिदिन मौत का मामला भी 150 के आसपास रहा है। इस हिसाब से यह तय है कि भारत गुरुवार को सबसे अधिक कोरोना वायरस से मौत ( Coronavirus Death ) के मामले में चीन को भी पीछे छोड़ देगा। बता दें कि दुनिया में अब तक कुल 3.57,432 लोग इस वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं।

मौत के मामले में India 14वें नंबर पर

दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से सबसे अधिक मौत के मामले में भारत 14वें नंबर पर है। अमरीका, ब्रिटेन और इटली पहले तीन स्थान पर हैंं। इनके बाद फ्रांस चौथे, स्पेन पांचवें, ब्राजील छठे, बेल्जियम सातवें, जर्मनी आठवें, मैक्सिको नौवें और ईरान 10वें नंबर पर हैं। कनाडा 11वें, नीदरलैंड 12वें, चीन 13वें और भारत 14वें नंबर पर है।

महामारी विशेषज्ञ डी प्रभाकरण का दावा - भारत में Corona से 18k लोग गंवा सकते हैं जान

एशिया में Iran नंबर वन पर

एशिया में सबसे अधिक मौत के मामले में ईरान ( Iran ) नंबर वन पर है। दूसरे स्थान पर चीन और तीसरे नंबर पर भारत है। लेकिन गुरुवार को चीन को पीछे छोड़कर भारत दूसरे स्थान पर पहुंच सकता है।

America में एक लाख से अधिक मौत

वैश्विक स्तर पर कोविड-19 (Covid-19) के कुल 57.90 लाख केस हैं। इनमें से अमरीका ( America ) में अकेले 17.45 लाख केस हैं। अमरीका में अभी तक में 1,02,107 लोग इस वायरस के कारण जान गंवा चुके हैं जो दुनिया में सबसे अधिक है। मौत के मामले में ब्रिटेन (37,460) दूसरे और इटली (33,072) तीसरे नंबर पर है।