
पिछले 7 दिन से इंडिया में हर रोज 6000 से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं।
नई दिल्ली। जब से इंडिया में लॉकडाउन चार ( Lockdown 4.0 ) लागू होने के बाद से कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा जारी है। पिछले 7 दिन से हर रोज तकरीबन 6000 से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं। इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है।
Worldometre वेबसाइट के मुताबिक इंडिया ( India ) में गुरुवार सुबह तक तक कोरोना वायरस ( coronavirus ) से मरने वालों की संख्या 4534 हो चुकी है। जबकि चीन ( China ) में अब तक 4634 लोगों की जान गई हैं। चीन पक्ष में एक बात यह है कि वो कोरोना वायरस पर लगभग नियंत्रण कर चुका है।
दूसरी तरफ पिछले कुछ दिनों से इंडिया में प्रतिदिन मौत का मामला भी 150 के आसपास रहा है। इस हिसाब से यह तय है कि भारत गुरुवार को सबसे अधिक कोरोना वायरस से मौत ( Coronavirus Death ) के मामले में चीन को भी पीछे छोड़ देगा। बता दें कि दुनिया में अब तक कुल 3.57,432 लोग इस वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं।
मौत के मामले में India 14वें नंबर पर
दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से सबसे अधिक मौत के मामले में भारत 14वें नंबर पर है। अमरीका, ब्रिटेन और इटली पहले तीन स्थान पर हैंं। इनके बाद फ्रांस चौथे, स्पेन पांचवें, ब्राजील छठे, बेल्जियम सातवें, जर्मनी आठवें, मैक्सिको नौवें और ईरान 10वें नंबर पर हैं। कनाडा 11वें, नीदरलैंड 12वें, चीन 13वें और भारत 14वें नंबर पर है।
एशिया में Iran नंबर वन पर
एशिया में सबसे अधिक मौत के मामले में ईरान ( Iran ) नंबर वन पर है। दूसरे स्थान पर चीन और तीसरे नंबर पर भारत है। लेकिन गुरुवार को चीन को पीछे छोड़कर भारत दूसरे स्थान पर पहुंच सकता है।
America में एक लाख से अधिक मौत
वैश्विक स्तर पर कोविड-19 (Covid-19) के कुल 57.90 लाख केस हैं। इनमें से अमरीका ( America ) में अकेले 17.45 लाख केस हैं। अमरीका में अभी तक में 1,02,107 लोग इस वायरस के कारण जान गंवा चुके हैं जो दुनिया में सबसे अधिक है। मौत के मामले में ब्रिटेन (37,460) दूसरे और इटली (33,072) तीसरे नंबर पर है।
Updated on:
28 May 2020 01:03 pm
Published on:
28 May 2020 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
