
भारतीय वायुसेना ने कोरोना वॉरियर्स का सम्मान करते हुए आसमान से फूल बरसाए।
नई दिल्ली। पूरा देश इन कोरोना वायरस ( coronavirus ) से जूझ रहा है। इस खतरनाक वायरस के कारण देश में लॉकडाउन ( Lockdown 3.0 ) लागू है। वहीं, इस महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई में कोरोना वॉरियर्स ( corona warriors ) दिन-रात एक किए हुए हैं। वहीं, कोरोना के खिलाफ लड़ रहे योद्धाओं को सेना की ओर से अलग-अलग अंदाज में आज सम्मान किया जा रहा है। इसी कड़ी में एयरफोर्स ( Airforce ) की ओर से सुखोई ( Sukhoi Aircraft ) जैसे लड़ाकू विमान देश के अलग-अलग कोविड-19 ( COVID-19 ) हॉस्पिटल पर आसमान से फूल बरसा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि एयरफोर्स के ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट सबसे पहले सुबह 7 बजकर 52 मिनट पर जम्मू कश्मीर की डल लेक के ऊपर से फ्लाईपास्ट करते दिखे। सुबह 8 बजकर 55 पर चंडीगढ़ में सुखना लेक के ऊपर से गुजरे। इसके बाद दिल्ली में पुलिस वॉर मेमोरियल पर एयरफोर्स के चॉपर ने पुष्प वर्षा करते हुए आभार जताया। दिल्ली के बाद एयरफोर्स का चॉपर पंचकूला पहुंचा और सरकारी हॉस्पिटल के ऊपर फूल बरसाए गए। वहीं, गोवा मेडिकल कॉलेज के ऊपर भी एयरफोर्स के विमान ने फूल बरसाए।
इस कार्यक्रम के तहत भारतीय वायुसेना के विमान दिल्ली में राजपथ, राजस्थान में जलमहल, मध्यप्रदेश भोपाल में बड़ा तालाब, महाराष्ट्र में मुम्बई का मरीन ड्राइव, हैदराबाद में हुसैन सागर झील, बेंगलुरु में कर्नाटक विधानसभा और केरल में त्रिवेन्द्रम में सचिवालय के ऊपर और तमिलनाडु में सुलूर, कोयम्बटूर के आसमान में IAF के विमान फूल बरसाए। इसके अलावा गांधीनगर, मुंबई, जयपुर, वाराणसी, पटना, लखनऊ, भोपाल, रांची, रायपुर, दिसपुर, ईटानगर, शिलांग, कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरु के ऊपर से वायुसेना के हेलिकॉप्टर्स ने उड़ान भरी। जिस राज्य में कोविड-19 के हॉस्पिटल हैं, वहां पर फूलों की बारिश की गई। यहां आपको बता दें कि तीनों सेना की ओर से आज कोरोना वॉरियर्स को सम्मान किया जा रहा है।
Updated on:
03 May 2020 01:37 pm
Published on:
03 May 2020 11:14 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
