22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुलंद इमारतों और मजबूत बंकरों को तबाह कर देता है स्पाइस 2000, इजराइल से खरीदेगी वायुसेना

बालाकोट एयर स्ट्राइक में वायुसेना ने स्पाइस 2000 बम इस्तेमाल किए थे अपग्रेडेड स्पाइस 2000 बम बंकर, इमारतों को भी कर सकते हैं तबाह भारतीय वायुसेना को हथियार बेचने वाले प्रमुख देशों में से एक है इजराइल

less than 1 minute read
Google source verification
Spice 2000 bomb

बुलंद इमारतों और मजबूत बंकरों को ध्वस्त करने स्पाइस 2000 खरीदेगी वायुसेना

नई दिल्ली। आतंकवादी संगठन जैश-ए-मुहम्मद के खिलाफ बालाकोट पर किए हवाई हमले की सफलता से उत्साहित भारतीय वायुसेना अब स्पाइस 2000 बम का एडवांस वर्जन खरीदने पर विचार कर रही है। ये अत्याधुनिक बम इमारतों और बंकर को भी तबाह करने में सक्षम हैं।

जैश के ठिकानों पर गिराए थे स्पाइस-2000 बम

बालाकोट एयर स्ट्राइक में वायुसेना ने मिराज–2000 लड़ाकू हवाई जहाजों से स्पाइस-2000 बम गिराए थे। वायुसेना के ऐसे 12 लड़ाकू हवाई जहाजों ने नियंत्रण रेखा को पार करके पाकिस्तान के खैबर पख्तूनवा प्रांत में जैश के ठिकाने को निशाना बनाया था।

एडवांस स्पाइस-2000 बम बंकर और इमारतों को कर देता है तबाह

बालाकोट में इस्तेमाल किए गए स्पाइस-2000 बम को पेनेट्रेटर वर्जन वाला बताया जा रहा है। इन बमों ने अपने वजन का इस्तेमाल करके जैश-ए-मुहम्मद के कैंप में स्थित इमारतों की कंक्रीट की छत में छेद कर दिए थे। दरअसल 60-70 किलो वजनी ये बम इमारतों को ध्वस्त नहीं करते, बल्कि छतों में छेद कर देते हैं और उनके विस्फोट से इमारत के अंदर छिपे लोग मारे जाते हैं।

अब वायुसेना खरीदना चाहती है एडवांस स्पाइस-2000 बम

सूत्रों का कहना है कि भारतीय वायुसेना स्पाइस-2000 के उस आधुनिक संस्करण को अब खरीदने पर विचार कर रही है, जो इमारतों और बंकरों को ध्वस्त करने में सक्षम है। स्पाइस-2000 को इजराइल से खरीदा गया था। इजराइल भारतीय वायुसेना को हथियार और गोला-बारूद बेचने वाले प्रमुख देखों में से एक है।