5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय-अमरीकी डॉक्टर का पत्र, कोरोना महामारी को गंभीरता से लें ममता सरकार

देश में काफी तेजी से बढ़ रहा है कोरोना वायरस ( coronavirus ) का प्रोकप COVID-19 को लेकर भारतीय-अमरीकी डॉक्टर ने ममता बनर्जी ( Mamata Banerjee ) को लिखा पत्र कोरोना को बेहद गंभीरता से लें पश्चिम बंगाल सरकार- इंद्रनील बसु रे ( Indraneel Basu Ray)

2 min read
Google source verification
mamatabanerjee

कोरोना वायरस को लेकर एक डॉक्टर ने ममता बनर्जी को लिखा पत्र

नई दिल्ली। पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत ( India ) भी कोरोना वायरस ( coronavirus ) से जूझ रहा है। लॉकडाउन ( Lockdown 3.0 ) के बावजूद देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। इस महामारी के कारण सरकार से लेकर प्रशासन तक में हड़कंप मचा हुआ है। इसी बीच एक भारतीय-अमरीकी डॉकटर इंद्रनील बसु रे ( Indraneel Basu Ray) ने पश्चिम बंगाल ( West Bengal ) सरकार को लेकर COVID-19 को लेकर पत्र लिखा है। इस पत्र में ममता सरकार से कहा गया है कि यह वायरस बेहद संक्रामक और जानलेवा है। इसलिए, इस महामारी को हल्के में न लें।

टेनेसी राज्य के डॉक्टर इंद्रनील बसु रे ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ( Mamata Banaerjee ) को लिखे पत्र में कहा कि सरकार इस वायरस को लेकर सख्त कदम उठा। मौत के आंकड़े को कम करने के लिए गंभीरता से इस पर विचार करना होगा। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल समेत भारत भाग्यशाली हो सकता है, क्योंकि यहां का वायरस स्ट्रेन अलग है, जिसके कारण गंभीर स्तर का संक्रमण नहीं होता है।

उन्होंने कहा कि मैं सरकार को चेताना चाहूंगा कि बंगाल एक भीड़-भाड़ वाला इलाका है। यहां किसी खास मोहल्ले में यह वायरस फैला तो किसी जंगल की आग की तरह यह फैलता चला जाएगा। इसके कारण काफी संख्या में लोग मर सकते हैं। लिहाजा, इसे रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सही से होना अनिवार्य है। डॉक्टर ने ये भी कहा कि इस महामारी को लेकर अगर सख्ती नहीं बरती गई और कड़ाई से नियमों का पालन नहीं करवाया गया तो बाद में केवल पछतावा ही होगा। क्योंकि, हो सकता है कोरोना संक्रमण के कारण काफी संख्या में लोगों की मौत हो जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अपील की इस महामारी से लड़ने के लिए सख्त कदम उठाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का खासा ध्यान रखवाएं। नहीं तो परिणाम बहुत बुरा हो सकता है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग