28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय सेना ने कहा, पाकिस्तान ने हमारा कोई सैनिक नहीं मारा 

पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसके लाइन ऑफ कंट्रोल यानि एलओसी पर क्रॉस बॉर्डर फायरिंग करते हुए 11 भारतीय सैनिकों को मार गिराया है। 

2 min read
Google source verification

image

Sweta Pachori

Nov 17, 2016

loc

loc

नई दिल्ली। पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसके लाइन ऑफ कंट्रोल यानि एलओसी पर क्रॉस बॉर्डर फायरिंग करते हुए 11 भारतीय सैनिकों को मार गिराया है। गुरुवार को भारतीय सेना ने पाकिस्तान के इस दावे को गलत बताया।

भारतीय सेना ने पाकिस्तान के दावे को नकारा

भारतीय सेना के उत्तरी कमांड की ओर से एक ट्वीट किया गया। इस ट्वीट में लिखा है कि पाकिस्तान की ओर से 14, 15 और 16 नवंबर को हुई फायरिंग में किसी भी सैनिक की मौत नहीं हुई। पाकिस्तान सेना के चीफ ने जो दावा किया था कि 14 नवंबर को भारतीय सैनिक मारा गया वो पूरी तरह झूठा था। बुधवार को पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल राहिल शरीफ ने कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच हुई क्रॉस बॉर्डर फायरिंग में भारत के 11 जवान मारे गए। इसी दिन पाकिस्तान के 7 जवान भी मारे गए।

भारत अपने नुकसान को स्वीकारने की हिम्मत दिखाए: पाकिस्तान

पाकिस्तानी सेना के प्रमुख ने ये दावा भी कहा था कि हाल ही में दोनों देशों के बीच हुई मुठभेड़ में भारत के 40-44 जवान मारे गए हैं। मगर भारत अपने सैनिकों के मारे जाने की बात को लगातार नकार रहा है। जनरल राहिल ने कहा था कि भारत को अपनी सेना के जवानों के मारे जाने की खबर देने की हिम्मत दिखानी चाहिए। जनरल राहिल ने आगे कहा था कि भारतीय सेना अपने नुकसान को स्वीकारने की हिम्मत नहीं दिखा रही है। जबकि पाकिस्तानी सेना बहुत ही प्रोफेशनल सेना है। हम अपने नुकसान का भी जिक्र करते हैं और हम भारतीय सेना की हर फायरिंग का जवाब देते हैं। बता दें कि पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल राहिल इसी महीने के अंत में सेवानिवृत होने जा रहे हैं। जनरल राहिल ने कहा कि हम भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तक ये संदेश भी पहुंचाना चाहते हैं कि उनके आक्रमक कदमों से कोई भी परिणाम नहीं निकलने वाला।

ये भी पढ़ें

image