भारतीय सेना के उत्तरी कमांड की ओर से एक ट्वीट किया गया। इस ट्वीट में लिखा है कि पाकिस्तान की ओर से 14, 15 और 16 नवंबर को हुई फायरिंग में किसी भी सैनिक की मौत नहीं हुई। पाकिस्तान सेना के चीफ ने जो दावा किया था कि 14 नवंबर को भारतीय सैनिक मारा गया वो पूरी तरह झूठा था। बुधवार को पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल राहिल शरीफ ने कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच हुई क्रॉस बॉर्डर फायरिंग में भारत के 11 जवान मारे गए। इसी दिन पाकिस्तान के 7 जवान भी मारे गए।