श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना ने शांति और अमन बहाली के लिए एक शानदार पहल की है। शनिवार को पुंछ इलाके में भारतीय सेना के जवानों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। इस इफ्तार पार्टी में सेना के बड़े अधिकारी भी शामिल हुए। सेना के अधिकारियों ने स्थानीय लोगों के साथ इफ्तार पार्टी रखी। इस दौरान स्थानीय लोगों ने और सेना के जवानों ने साथ में नमाज अदा की और घाटी में शांति और समृद्धि के लिए दुआ मांगी।
आपको बता दें कि इससे पहले कई बार घाटी में सेना के जवानों की तरफ से इस तरह की पहली तस्वीरें सामने आती रही हैं।