
Tangdhar sector
श्रीनगर। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीजफायर को तोड़ा जा रहा है। वहीं घाटी में आतंकी लगातार सुरक्षाबलों को निशाना बना रहे हैं। बीती रात भी बॉर्डर पर पाकिस्तानी सैनिकों और भारतीय सेना के बीच फायरिंग हुई। देर रात कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने कुछ भारतीय चौकियों को निशाना बनाया। भारत की तरफ से भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। भारतीय सेना की इस कार्रवाई में 2 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं।
24 घंटे के अंदर लिया शहादत का बदला
इस तरह भारतीय सेना ने अपने जवान पुष्पेंद्र सिंह की शहादत का बदला भी 24 घंटे के अंदर ही ले लिया। आपको बता दें कि तंगधार में पाकिस्तान की तरफ से लगातार फायरिंग जारी है।
आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए की जा रही है फायरिंग
जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना तंगधार में फायरिंग कर आतंकियों की घुसपैठ कराने की फिराक में है। देर रात भारतीय सेना की इस कार्रवाई की जानकारी रक्षा मंत्रालय की तरफ से दी गई है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा, 'भारतीय सेना ने बीती रात दो पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया है। भारतीय सेना ने यह कदम लगातार बिना उकसावे के सीजफायर उल्लंघन और आतंकवादियों के बार-बार हो रही घुसपैठ की कोशिशों का बदला लेने के लिए उठाया है।'
श्रीनगर के बटमालू में शहीद हुए थे दो पुलिसकर्मी
बॉर्डर पर पाकिस्तानी सेना और घाटी में आतंकी सुरक्षाबलों को निशाना बना रहे हैं। दो दिन पहले ही श्रीनगर बटमालू में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में 2 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। रविवार सुबह हुई इस मुठभेड़ में चार सुरक्षाकर्मी घायल भी हो गए थे। इस दौरान मौके से आतंकी फरार भी हो गए थे।
Published on:
14 Aug 2018 05:09 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
