
नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में वास्तिवक नियंत्रण रेखा (LAC) के करीब चीनी सैनिकों की साजिशों को नाकाम कर देने वाले 16 बिहार रेजिमेंट के कैप्टन सोइबा मनिंगबा रंगनामेई को मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने सम्मानित किया है।
चीन के साथ हिंसक झड़प में इसी रेजिमेंट के अधिकांश जवान शामिल हुए थे। इनकी अगुआई कैप्टन सोइबा कर रहे थे। बीते वर्ष 15 जून को गलवान घाटी (Galwan Valley) में चीनी सैनिकों के साथ संघर्ष में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए,जबकि चीनी सैनिक भी काफी संख्या में मारे गए। हालांकि चीन की सरकार इस बात से इनकार करती रही। अभी तक चीन ने अधिकारिक रूप से इस बात को स्वीकार नहीं किया है कि इस संघर्ष मेंं उसके कई सैनिक मारे गए।
रूस की न्यूज एजेंसी तास के अनुसार भारत-चीन सेनाओं के बीच गतिरोध कम करने के प्रयासों के दौरान पूर्वी लद्दाख के गलवान में दोनों सेनाओं के बीच चले खूनी संघर्ष में चीन के करीब 45 सैनिक मारे गए थे।
Published on:
23 Feb 2021 06:32 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
