27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रक्षा मंत्रालय: आजादी से एक साल पहले बना था ये मंत्रालय, बलदेव सिंह थे पहले रक्षा मंत्री

2 सितंबर 1946 को रक्षा मंत्रालय बना था।

2 min read
Google source verification

image

Kapil Tiwari

May 24, 2019

Indian Defence

Indian Defence

नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय भारत सरकार के अहम मंत्रालयों में से सबसे महत्वपूर्ण विभाग है। इसमें भारतीय थल, जल और वायु तीनों सीनाओं के विभाग आते हैं। इस मंत्रालय की स्थापना आजादी से एक साल पहले हुई थी। रक्षा मंत्रालय 2 सितंबर 1946 को अस्तित्व में आया था और बलदेव सिंह पहले रक्षा मंत्री थे।

रक्षा विभाग के कार्य:

- बात अगर करें इस मंत्रालय के कार्य की तो इसके अंतर्गत देश की बाहरी और आंतरिक सुरक्षा पर निगरानी रखी जाती है। रक्षा मंत्रालय का प्रमुख कार्य रक्षा और सुरक्षा संबंधी मामलों पर नीति निर्देश बनाना होता है।

- इसके अलावा उन नीतियों के कार्यान्वयन के लिए उन्हें सुरक्षा बलों के मुख्यालयों, अंतर सेना संगठनों, रक्षा उत्पाद प्रतिष्ठानों और अनुसंधान व विकास संगठनों तक पहुंचाना है।

- सरकार के नीति निर्देशों को प्रभावी ढंग से तथा आवंटित संसाधनों को ध्यान में रखकर उन्हें कार्यान्वित करना भी उसका काम है।

रक्षा मंत्रालय के चार विभाग

1. रक्षा विभाग: ये विभाग तीनों सेनाओं तथा विभिन्न अंतर सेवा संगठनों संबंधी कार्य करता है। यह विभाग रक्षा बजट, स्थापना संबंधी मामलों, रक्षा नीति, संसद संबंधी मामलों, विदेशों के साथ सहयोग और रक्षा संबंधी सभी कार्य-कलापों के समन्वय के लिए भी जिम्मेवार है।

2. रक्षा उत्पादन: ये विभाग रक्षा उत्पादन, आयातित सामानों उपकरों तथा अतिरिक्त हिस्से-पुर्जों के स्वदेशीकरण, आयुध निर्माणियों तथा सार्वजनिक क्षेत्र के रक्षा उपक्रमों की विभागीय उत्पादन यूनिटों की आयोजना एवं नियंत्रण का कार्य करता है ।

3. डीआरडीओ: रक्षा अनुसंधान तथा विकास विभाग रक्षा अनुसंधान तथा विकास विभाग के प्रमुख एक सचिव हैं । इसका कार्य सैन्य उपस्करों और संभारिकी के वैज्ञानिक पहलुओं पर सरकार को सलाह देना और सेनाओं द्वारा अपेक्षित उपस्करों के लिए अनुसंधान, डिज़ाइन तथा विकास योजनाएं तैयार करना है ।

4. भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग: इस विभाग के प्रमुख एक सचिव हैं और यह विभाग भूतपूर्व सैनिकों के पुनर्वास, कल्याण तथा पेंशन संबंधी सभी मामलों संबंधी कार्य करता है।



























































































































































क्रमांकसालमंत्री का नामपार्टी
1.2014अरुण जेटली, मनोहर पर्रिकर और निर्मला सीतारमणबीजेपी
2.2004प्रणब मुखर्जी और एके एंटनीकांग्रेस
3.1999जॉर्ज फर्नांडिस और जसवंत सिंहसमता पार्टी और बीजेपी
4.1996मुलायम सिंह यादव, प्रमोद महाजनसमाजवादी पार्टी, बीजेपी
5.1993पीवी नरसिम्हा रावकांग्रेस
6.1991शरद पवारकांग्रेस
7.1990चंद्रशेखर रावसमाजवादी जनता पार्टी
8.1989वीपी सिंहजनता दल
9.1985राजीव गांधीकांग्रेस
10.1984पीवी नरसिम्हा राव, एसबी चव्हाणकांग्रेस
11.1982आर. वेंकटरामनकांग्रेस
12.1980इंदिरा गांधीकांग्रेस
13.1979चिदंबरम सुब्रमण्यमजनता पार्टी (सेक्युलर)
14.1977जगजीवन रामजनता पार्टी
15.1975बंसी लाल, इंदिरा गांधीकांग्रेस
16.1974स्वर्ण सिंहकांग्रेस
17.1970जगजीवन रामकांग्रेस
18.1966स्वर्ण सिंहकांग्रेस
19.1962यशवंत राव च्वाहण और जवाहर लाल नेहरूकांग्रेस
20.1957वीके कृष्णा मेनन और जवाहर लाल नेहरूकांग्रेस
21.1955कैलाश नाथ काटजूकांग्रेस
22.1953जवाहर लाल नेहरूकांग्रेस
23.1952गोपाल स्वामी अय्यंगरकांग्रेस
24.1946बलदेव सिंहकांग्रेस