
सुषमा स्वराज से मिला हामिद अंसारी का परिवार, मां बोलीं- मेरा भारत महान, मेरी मैडम महान
'मेरा भारत महान'
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात के दौरान हामिद अंसारी और उनकी मां के खुशी में आंसू निकल गए। बता दें कि छह साल बाद हामिद अंसारी अपने वतन पहुंचे हैं। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिलने के दौरान उनकी मां भावुक हो गईं। उनकी मां ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से कहा " मेरा भारत महान, मेरी मैडम महान, सब मैडम ने ही किया है "। बुधवार तड़के वे देश की राजधानी दिल्ली पहुंचे। इससे पहले मंगलवार देर रात वाघा बॉर्डर के जरिये हामिद ने भारत की सीमा में कदम रखा। बता दें कि बिना कागजात के हामिद अंसारी अफगानिस्तान के रास्ते पाकिस्तान पहुंच गए थे। उनपर जासूसी का आरोप लगा था। उन्हें वहां की जेल में कैद कर लिया गया था। लेकिन भारत की लगातार कोशिशों का नतीजा ये रहा कि उन्हें पाकिस्तान की जेल से छुड़ाने में कामयाबी मिली। मंगलवार को पाकिस्तान में रावी नदी से पार कराने के बाद उन्हें एक जेल वैन के जरिए वाघा-अटारी सीमा पर लाया गया।
Updated on:
19 Dec 2018 01:51 pm
Published on:
19 Dec 2018 12:29 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
