21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुषमा स्वराज से मिला हामिद अंसारी का परिवार, मां बोलीं- मेरा भारत महान, मेरी मैडम महान

अंसारी 2012 में अफगानिस्तान के रास्ते पाकिस्तान चले गए थे।

less than 1 minute read
Google source verification
HAMID ANSARI

सुषमा स्वराज से मिला हामिद अंसारी का परिवार, मां बोलीं- मेरा भारत महान, मेरी मैडम महान

नई दिल्ली। मोहब्बत से मिलने पड़ोसी देश पहुंचे हामिद अंसारी अब पाकिस्तान से भारत लौट आए हैं। बुधवार को दिल्ली में उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की। सुषमा स्वराज से मिलकर हामिद अंसारी और उनकी मां नम आंखों से धन्यवाद दिया।

मुख्तार अब्बास नकवी का मनमोहन सिंह पर पलटवार, कहा- PM मोदी को अनुबोधक, स्क्रिप्ट या निर्देशक की आवश्यकता नहीं

'मेरा भारत महान'

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात के दौरान हामिद अंसारी और उनकी मां के खुशी में आंसू निकल गए। बता दें कि छह साल बाद हामिद अंसारी अपने वतन पहुंचे हैं। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिलने के दौरान उनकी मां भावुक हो गईं। उनकी मां ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से कहा " मेरा भारत महान, मेरी मैडम महान, सब मैडम ने ही किया है "। बुधवार तड़के वे देश की राजधानी दिल्ली पहुंचे। इससे पहले मंगलवार देर रात वाघा बॉर्डर के जरिये हामिद ने भारत की सीमा में कदम रखा। बता दें कि बिना कागजात के हामिद अंसारी अफगानिस्तान के रास्ते पाकिस्तान पहुंच गए थे। उनपर जासूसी का आरोप लगा था। उन्हें वहां की जेल में कैद कर लिया गया था। लेकिन भारत की लगातार कोशिशों का नतीजा ये रहा कि उन्हें पाकिस्तान की जेल से छुड़ाने में कामयाबी मिली। मंगलवार को पाकिस्तान में रावी नदी से पार कराने के बाद उन्हें एक जेल वैन के जरिए वाघा-अटारी सीमा पर लाया गया।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग