
नई दिल्ली। भारतीय नौसेना का एक विमान शनिवार को डाबोलिम अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एक अधिकारी ने बताया कि हालांकि विमान में सवार दो पायलट सुरक्षित बाहर निकल आए। विमान उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
नाम गोपनीय रखने की शर्त पर एक अधिकारी ने कहा, "विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले ही पायलट सुरक्षित बाहर आ गए और वे सुरक्षित हैं।"
भारतीय नौैसेना और दक्षिण गोवा जिला के अधिकारी जिला के वेर्ना प्लेटाऊ के निकट विमान के मलबे को तलाशने की कोशिश कर रहे हैं।
नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने बताया कि मिग-29 K ट्रेनर लड़ाकू विमान के इंजन में आग लग गई, जिसकी वजह से यह हादसा हो गया।
उन्होंने बताया कि दोनों पायलटों कैप्टन एम. शोकखंड और लेफ्टिनेंट कमांडर दीपक यादव ने सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया।
भारतीय नौसेना के अनुसार मिग 29 ट्रेनर विमान अशोर (गोवा) से उड़ान भर रहा था। ठीक उसकी दौरान, एक पक्षी मारा गया और इंजन में आग लग गई।
दोनों पायलटों को बाहर निकाल लिया गया और सुरक्षित हैं। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।
Updated on:
16 Nov 2019 04:06 pm
Published on:
16 Nov 2019 12:57 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
