scriptपुंछ में 2 पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने की घुसपैठ की कोशिश, अलर्ट पर वायुसेना | Indian radars detected two Pakistani jets in Poonch sector | Patrika News

पुंछ में 2 पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने की घुसपैठ की कोशिश, अलर्ट पर वायुसेना

locationनई दिल्लीPublished: Mar 14, 2019 08:34:51 am

Submitted by:

Chandra Prakash

पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने फिर की घुसपैठ की कोशिश
एयर स्ट्राइक के बाद दूसरी बार LoC के पास आया पाकिस्तानी विमान
इससे पहले घुसपैठ करने वाले F-16 को भारत ने मिग-21 ने मार गिराया था।

Pakistani jets

जम्मू कश्मीर: पूंछ में LoC के पास देखे गए 2 पाकिस्तानी लड़ाकू विमान, अलर्ट पर वायुसेना

नई दिल्ली। पाकिस्तान ने एक बार फिर भारतीय वायु सीमा में घुसने की दुस्साहस की है। पाकिस्तान वायुसेना के दो सुपरसोनिकविमान मंगलवार रात जम्मू कश्मीर के पुंछ सीमा में घुसपैठ की नियत से एलओसी के 10 किलोमीटर के क्षेत्र में आ गए थे। जिसे भारत के रडार ने पकड़ा है।

LOC के पास धमाके की खबर

खबर के मुताबिक, भारतीय सैन्य गतिविधियों की जानकारी जुटाने की नियत से रात करीब 11 बजे दोनों लड़ाकू विमान एलओसी के बेहद करीब आ गए थे। भारत की मुस्तैदी की वजह से दोनों विमान लौट गए। इस घटना के बाद भारतीय वायु सीमा को अलर्ट कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि किसी भी हालात से निपटने के लिए वायुसेना तैयार है। न्यूज एजेंसी का कहना है कि देर रात पुंछ सीमा के पास कुछ धमाकों की आवाज भी सुनी गई थी।

 

https://twitter.com/ANI/status/1105813945636540416?ref_src=twsrc%5Etfw

लगातार सीमा लांघ रहे हैं पाकिस्तानी ड्रोन

वहीं, दूसरी ओर राजस्थान के श्रीगंगानगर स्थित भारतीय सीमा सुरक्षा बल के मदेरां चौकी क्षेत्र के पास दो पाकिस्तानी ड्रोन भी देखे गए। मंगलवार सुबह करीब पांच बजे क्षेत्र में ड्रोन को देखते ही भारत की ओर से एंटी एयर क्राफ्ट गन से जवाबी फायरिंग की गई। जिसके बाद दोनों ड्रोन वापस पाकिस्तान की ओर भाग गए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो