scriptUtility: किसान आंदोलन के चलते Indian Railways ने शॉर्ट टर्मिनेट की कुछ ट्रेनें, कई के रूट हुए डायवर्ट | Indian Railway Divert Trains and shor terminate Due to Farmer Protest know whole list | Patrika News

Utility: किसान आंदोलन के चलते Indian Railways ने शॉर्ट टर्मिनेट की कुछ ट्रेनें, कई के रूट हुए डायवर्ट

locationनई दिल्लीPublished: Dec 02, 2020 12:41:02 pm

Farmer Protest के बीच Northern Railway का बड़ा फैसला
उत्तर रेलवे ने कई ट्रेनों के बदले रूट, कुछ को किया शॉर्ट टर्मिनेट
2 से 4 दिसंबर के बीच कर रहे हैं यात्रा जान लें किन रूट पर पड़ा असर

25_11_2020-railway.jpg

किसान आंदोलन के चलते रद्द हुई कुछ ट्रेनें, कई रूट बदले

नई दिल्ली। कृषि कानूनों ( Farm Bill ) के विरोध में सड़कों पर उतर किसानों के प्रदर्शन ( Farmer Protest ) ने रेल की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा दिया है। कोरोना संकट के बीच किसान आंदोलन के चलते भारतीय रेलवे के साथ कई यात्रियों को भी परेशानियों का सामने करना पड़ रहा है। किसान प्रदर्शन 6 दिन बीत जाने के बाद भी आंदोलन जारी है, यही नहीं अब किसानों का प्रदर्शन उग्र होता जा रहा है। ऐसे में भारतीय रेलवे ने कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया है तो कई ट्रेनों को डायवर्ट किया है।
अगर आप भी यात्रा कर रहे हैं तो जान लें किसान आंदोलन के चलते रेलवे ने किन ट्रेनों को रद्द करने के साथ किन रूटों में बदलाव किए हैं।

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में किया कमाल, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
किसानों के जारी प्रदर्शन को देखते हुए उत्तर रेलवे ने कुछ ट्रेनों के संचालन में कुछ बदलाव किया है। पंजाब के किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन का असर रेल यातायात पर भी देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से उत्तर रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है, वहीं कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट, शॉर्ट ओरिजिनेट और कुछ को डायवर्ट किया है।
ये ट्रेनें हुईं रद्द
उत्तर रेलवे ने दो दिसंबर को चलने वाले कुछ ट्रेनों के रद्द किया है। इसमें ट्रेन नंबर 09613 अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन प्रमुख रूप से शामिल है। वहीं 03 दिसंबर को ट्रेन नंबर 09612 अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।
वहीं 3 दिसंबर से खुलने होने वाली 05211 डिब्रूगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस विशेष ट्रेन रद्द रहेगी। जबकि गुरुवार 3 दिसंबर को शुरू होने वाली 05212 अमृतसर- डिब्रूगढ़ स्पेशल ट्रेन भी रद्द रहेगी।

शॉर्ट टर्मिनेट हुईं ये ट्रेनें
किसान आंदोलन के बीच रेलवे ने ट्रेन नंबर 04998/04997 भटिंडा-वाराणसी-भटिंडा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन अगले आदेश तक शॉर्ट टर्मिनेट कर दी यानी अगले आदेश तक ये ट्रेन बंद रहेगी।
दो दिसंबर को 02715 नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन को नई दिल्ली में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया। 02925 को खुलने वाली बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन चंडीगढ़ में शॉर्ट टर्मिनेट होगी।

बदले गए इन ट्रेनों के रूट
रेलवे ने दो से लेकर 4 दिसंबर तक चलने वाली कुछ ट्रेनों के रूट बदले हैं। इसके तहत ट्रेन नंबर 04650/74 अमृतसर-जयनगर एक्स्प्रेस को अमृतसर-तरनतारन-ब्यास के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।
कोरोना मरीजों पर मंडराया ब्रेन फॉग का खतरा, जानें क्या है ये बीमारी और कैसे होती है समस्या

जबकि 08215 दुर्ग-जम्मू तवी एक्सप्रेस को लुधियाना जलंधर कैंट-पठानकोट छावनी के रास्ते चलाया जाएगा।
इसके अलावा 4 दिसंबर को चलने वाली ट्रेन 08216 जम्मू तवी-दुर्ग एक्सप्रेस को पठानकोट कैंट-जालंधर कैंट-लुधियाना के रास्ते डायवर्ट किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो