scriptIndian Railways ने रद्द की 18 स्पेशल ट्रेनें, ये रही पूरी लिस्ट | Indian Railways Cancelled 18 Special Trains Due to West Bengal Lockdown | Patrika News

Indian Railways ने रद्द की 18 स्पेशल ट्रेनें, ये रही पूरी लिस्ट

Published: Aug 13, 2020 05:22:50 pm

Submitted by:

Kaushlendra Pathak

भारत में कोरोना वायरस (coronavirus in India) काफी तेजी से फैलता जा रहा है। वहीं, कुछ राज्यों में इस महामारी (COVID-19 In India) को लेकर स्थिति काफी बिगड़ गई है। लिहाजा, कुछ राज्यों में लॉकडाउन (Lockdown) जारी है। इसी कारण भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने 18 स्पेशल ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

Indian Railways Cancelled 18 Special Trains Due to West Bengal Lockdown

भारतीय रेलवे ने 18 स्पेशल ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

नई दिल्ली। देश में जारी कोरोना वायरस संकट (coronavirus Crisis) और लॉकडाउन (India Lockdown) का असर भारतीय रेलवे पर भी पड़ा है। अब तक नियमित रूप से ट्रेनों (Trains) का परिचालन नहीं हो सका है। वहीं, कई राज्यों में कोरोना वायरस (COVID-19) की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रहा है, जिसका असर अब स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) पर भी पड़ा रहा है। इसी कड़ी में भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने 18 स्पेशल ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि रेलवे ने यह फैसला पश्चिम बंगाल (West Bengal) में जारी लॉकडाउन (Lockdown in West Bengal) के कारण लिया है।
18 स्पेशल ट्रेनें रद्द

दरअसल, पश्चिम बंगाल में कोरोना (coronavirus in West Bengal) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। लिहाजा, राज्य सरकार (State Governmnet) के ने अगस्त महीने के अंत में कुछ तारीखों पर संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, ममता सरकार (Mamta Government) ने राज्य में अगामी 20, 21, 27, 28 और 31 अगस्त को संपूर्ण लॉकडाउन (Bengal Lockdown) की घोषणा की है। राज्य सरकार के इस फैसले के बाद पूर्व रेलवे ने रेलवे बोर्ड से स्पेशल ट्रेनों को रद्द करने की मांग की थी। वहीं, रेल मंत्रालय (Rail Ministry) ने पूर्व रेलवे की इस मांग को मान लिया है और 18 स्पेशल ट्रेनों (Special Trains को रद्द कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि जिन ट्रेनों को रद्द किया उनमें में नई दिल्ली, जोधपुर, अमृतसर समेत कई अन्य राज्यों से ट्रेन यूपी, बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल पहुंचती थी।
https://twitter.com/NWRailways/status/1293473563647778816?ref_src=twsrc%5Etfw
ये रही पूरी लिस्ट

जिन ट्रेनों को रद्द किया गया उनमें, गाड़ी संख्या 02023 हावड़ा-पटना स्पेशल ट्रेन 20, 21, 27, 28 और 31 अगस्त को रद्द रहेंगी। पटना-हावड़ा स्पेशल (02024), 20, 21, 27, 28 और 31 अगस्त को रद्द रहेंगी। नई दिल्ली-हावड़ा एसी स्पेशल (02302) 19, 20, 26, 27 और 30 अगस्त, हावड़ा-नई दिल्ली एसी स्पेशल (02301) 20, 21, 27, 28 और 31 अगस्त, जोधपुर-हावड़ा स्पेशल (02308) 18, 19, 25, 26 और 29 अगस्त, हावड़ा-जोधपुर स्पेशल (02307) 20, 21, 27, 28 और 31 अगस्त, सियालदह-न्यू अलीपुरद्वार स्पेशल (02377) 19, 20, 21, 26, 27, 28, 30 और 31 अगस्त, न्यू अलीपुरद्वार-सियालदह स्पेशल (02378) 19, 20, 21, 26, 27, 28, 30 और 31 अगस्त, हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल (02303) 29 अगस्त, नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल (02304) 30 अगस्त, हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल (02381) 20 और 27 अगस्त, नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल (02382) 21 और 28 अगस्त, सियालदाह-भुवनेश्वर स्पेशल (02201) 21, 28 और 31 अगस्त, भुवनेश्वर-सियालदाह स्पेशल (02202) 22 अगस्त, 29 अगस्त और 01 सितंबर, कोलकाता-अमृतसर स्पेशल (02357) 18 और 25 अगस्त, अमृतसर-कोलकाता स्पेशल (02358) 20 और 27 अगस्त, मेडता रोड-बीकानेर (03111) 22, 23, 29, 30 अगस्त और 2 सिंतबर, बीकानेर-मेडता रोड (03112) 18, 19, 25, 26 और 29 अगस्त को रद्द रहेंगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो