scriptIndian Railways: शताब्दी समेत इन ट्रेनों को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों को होगा फायदा | Indian Railways latest update shatabdi rajdhan mail trains on time | Patrika News

Indian Railways: शताब्दी समेत इन ट्रेनों को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों को होगा फायदा

locationनई दिल्लीPublished: Jul 09, 2020 03:27:09 pm

Submitted by:

Naveen

-Indian Railways: ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है।-भारतीय रेलवे ( IRCTC Update ) ने रैकों का मानकीकरण करने का फैसला किया है, जिसके तहत अब शताब्दी ( Shatabdi Express ) समेत कई ट्रेनों ( Trains ) के कोच की संख्या निर्धारित होगी। -इससे ट्रेनों के परिचालन के समय में काफी सुधार होगा। -रेलवे बोर्ड का कहना है कि शताब्दी, राजधानी, मेल एक्सप्रेस ( Mail Express ) ट्रेनों में कोच की संख्या निर्धारित होगी।

Indian Railways latest update shatabdi rajdhan mail trains on time

Indian Railways: शताब्दी समेत इन ट्रेन को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों को होगा फायदा

नई दिल्ली।
Indian Railways: ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे ( IRCTC Update ) ने रैकों का मानकीकरण करने का फैसला किया है, जिसके तहत अब शताब्दी ( Shatabdi Express ) समेत कई ट्रेनों ( Trains ) के कोच की संख्या निर्धारित होगी। इससे ट्रेनों के परिचालन के समय में काफी सुधार होगा। जहां पहले शताब्दी, तेजस ( Tejas Express ) में ( डबल डेकर को छोड़कर ) कुल 12 से 14 कोच होते थे, अब इस वर्ग की ट्रेनों में कुल 18 कोच होंगे। रेलवे बोर्ड का कहना है कि शताब्दी, राजधानी, मेल एक्सप्रेस ( Mail Express ) ट्रेनों में कोच की संख्या निर्धारित होगी। इससे यात्रियों को घंटों तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि ट्रेन अपने निर्धारित समय पर रवाना होगी।

trains.jpg

यात्रियों को होगा फायदा
रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को काफी फायदा होगा। हालांकि, यह नई व्यवस्था केवल एलएचबी कोच की ट्रेन में होगी। रेलवे की ओर से बताया कि डे सर्विस नॉन प्रिमियम इंटरसिटी टाइप ( जनशताब्दी हो छोड़कर ) ट्रेनों में 20 कोच होंगे। इसके अलावा लंबी दूरी की प्रिमियम ट्रेन राजधानी, एसी दूरंतो एसी एक्सप्रेस ( हमसफर व गरीब रथको छोड़कर ) में कुल 22 कोच होंगे।

Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, जल्द कई रूटों पर दौड़ेगी हाई स्पीड ट्रेन

नई व्यवस्था होगी लागू
रेलवे ने कहा है कि नई व्यवस्था को जल्द ही लागू किया जाएगा। इसके साथ ही जिन जोन व मंडलों में पिट लाइन, प्लेटफॉर्म छोटी लंबाई के हैं, तत्काल दुरुस्त किया जाएगा। नए मानकीकरण के अनुसार आगे का विकास किया जाएगा। ताकि 22 कोच की ट्रेन सभी जगहों पर चल सके। जानकारी के अनुसार फुल एसी शताब्दी, तेज में 14 चेयर कार कोच, दो-दो पावर कार व एग्जिक्यूटिव चेयर कार कोच होंगे। इंटरसिटी सेवाओं में सेकेंड सिटिंग 12 कोच, आरक्षित 4, एसी चेयर कार 2, पावर कार व लगैज के लिए एक-एक कोच होगा। लंबी दूरी की नॉन प्रिमियम में सात स्लीपर, प्रिमियम में 3एसी के 12 कोच होंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो