13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब एडल्ट साइट्स में नहीं रही भारतीयों की रूचि, इस साइट पर बिताते हैं अपना ज्यादा वक्त

UIDAI वेबसाइट पर बाकी अन्य वेबसाइट्स की तुलना में सबसे ज्यादा ट्रैफिक है

2 min read
Google source verification

image

Arijita Sen

Mar 19, 2018

Search

नई दिल्ली। इंटरनेट का चलन जब से हुआ है तब से लोग तरह-तरह की चीजें सर्च करते हैं और उसके बारे में जानकारियां हासिल करते हैं। इंटरनेट की वजह से लोग एक-दूसरे से ज्यादा कनेक्ट हो गए हैं और ये दुनिया बहुत छोटी हो गई है। समय-समय पर इंटरनेट को लेकर एक रिसर्च की जाती है जिसमें इस बात का पता लगाया जाता है कि लोग इंटरनेट पर किस चीज को सबसे ज्यादा सर्च करते हैं।

कुछ समय पहले आई एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया था कि लोग इंटरनेट पर पोर्न साइट्स ज्यादा सर्च करते हैं। इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात ये थी कि इसे सर्च करने में भारत तीसरे नंबर पर आता है। एक बार फिर से ये रिसर्च की गई जिसमें आंकड़े और भी चौंकाने वाले हैं। बता दें वेब एनालिटिक्स कंपनी एलेक्सा ने इस बात को अपने आंकड़ों के माध्यम से साबित किया है।

एलेक्सा की रिपोर्ट के अनुसार भारत में UIDAI (यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया) वेबसाइट पर बाकी अन्य वेबसाइट्स की तुलना में सबसे ज्यादा ट्रैफिक है और इस वेबसाइट ने पॉर्न साइट्स को भी ट्रैफिक के मामले में पछाड़ दिया है। इसमें इस बात का खुलासा किया गया है कि भारतीयों की रूचि पॉर्न साइट्स से ज्यादा आधार से संबंधित जानकारी प्राप्त करने में हैं।

यानि कि लोग अपनी आधार से जुड़ी जानकारी को ज्यादा महत्व देते हैं। भारत में यूआईडीएआई वेबसाइट पर आए ट्रैफिक ने पॉर्न साइट्स और एडल्ट कंटेंट पेश करने वाली वेबसाइट्स को भी ट्रैफिक के इस रेस में हरा चुका है।

बता दें कि Xvideos वेबसाइट दुनिया की सबसे ज्यादा ट्रफिक पाने वाली वेबसाइट्स में से एक है और एलेक्सा की लिस्ट में ये 38 वें नंबर पर शामिल है। यूआईडीएआई वेबसाइट के बाद भारतीय फेसबुक को सबसे ज्यादा सर्च करते हैं। यानि कि फेसबुक चौथे नंबर पर है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग