
विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने के लिए मिशन 'समुद्र सेतु ऑपरेशन' लॉन्च किया गया था
नई दिल्ली।कोरोना वायरस ( Coronavirus ) महामारी के कारण विदेशों में फंसे भारतीयों ( Migrants Indians ) की वतन वापसी अब शुरू हो चुकी है। गुरुवार देर रात से लोगों के स्वदेश आने का सिलसिला शुरू भी हो गया है। UAE, सिंगापुर ( Singapore ) और अमरीका ( America ) से भारतीय नागरिकों को अपने देश बुला लिया गया है। अब मालदीव ( Maldives ) से भारतीय नागरिकों को वापस लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि मालदीव से करीब 700 भारतीयों को वापस लाया जाएगा।
INS जलाश्व मालदीव से रवाना होने को तैयार
मालदीव से भारतीयों को वापस लाने के लिए भारतीय नौसेना की मदद ली जाएगी। जानकारी के मुताबिक, नौसेना के जहाज मालदीव भेज दिए गए हैं। अब INS जलाश्व वहां से निकलने को तैयार है। फिलहाल, वहां पर मेडिकल टीम लोगों की स्क्रीनिंग कर रही है और उन्हें आईडी जारी कर रही है। आपको बता दें कि लोगों को वापस लाने के लिए 'समुद्र सेतु ऑपेरशन' लॉन्च किया था।
इन लोगों को भारत वापस आने में मिल रही प्राथमिकता
वहीं, 'वंदे भारत मिशन' के तहत विदेश में फंसे छात्रों, बुजुर्ग, प्रेग्नेंट महिला समेत ऐसे लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है, जो वहां अधिक मुश्किल में हैं और उनका स्वदेश लौटना ज्यादा आवश्यक है। ऐसी गाइडलाइंस हैं कि भारत सरकार छात्रों, भारतीय टूरिस्ट, बुजुर्गों, बीमार और प्रेग्नेंट महिलाओं को वापस लाने की प्राथमिकता दे रही है। इसके साथ ही जिन लोगों के वीजा की अवधि विदेश में रहने की समाप्त हो गई है।
दुनियाभर में फंसे भारतीयों को लाया जा रहा देश
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस संबंधित बैठक के बाद कई मंत्रालय आपस में तालमेल बनाकर इस मिशन पर काम कर रहे हैं। वंदे भारत मिशन के तहत दुनियाभर में कहीं भी फंसे अपने लोगों की स्वदेश लाया जा रहा है।
Updated on:
08 May 2020 04:04 pm
Published on:
08 May 2020 03:56 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
