
नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के सूर्यलंका में भारतीय वायुसेना स्टेशन पर स्वदेशी आकाश और रूसी इगला रक्षा मिसाइलों के परीक्षण का बड़े पैमाने पर अभ्यास किया गया। वायुसेना उप प्रमुख एयर मार्शल एचएस अरोड़ा की अगुवाई में आकाश और इगला रक्षा मिसाइलों का हवाई अभ्यास किया गया।
आईएएफ (IAF) के वाइस चीफ एयर मार्शल एचएस अरोड़ा का कहना है कि एक दिसंबर को एयरफोर्स स्टेशन सूर्यलंका में कंबाइंड गाइडेड वेपंस फायरिंग 2020 के एक हिस्से के रूप में सर्फेस टू एयर गाइडेड वेपन फायरिंग देखी।
अभ्यास 23 नवंबर से दो दिसंबर तक किया गया। रूसी लघु-रेंज इगला मिसाइलों का अभ्यास किया गया। जहां देश को COVID-19 महामारी की अभूतपूर्व चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। वहीं भारतीय वायुसेना मौजूदा सुरक्षा स्थिति पर नजर रखने के साथ अपनी संचालन क्षमताओं को जारी रखना चाहती है।
Published on:
02 Dec 2020 11:22 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
