इंडिगो, एयर इंडिया ने TDP सांसद दिवाकर रेड्डी पर लगा बैन हटाया
कंपनी ने बयान में कहा कि "इंडिगो के वरिष्ठ अधिकारियों ने सांसद दिवाकर रेड्डी पर इंडिगो की उड़ान में लगे प्रतिबंध के मुद्दे को दोनों पक्षों के बीच सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझा लिया गया है। जिसके बाद इंडिगो ने तत्काल प्रभाव से यात्रा प्रतिबंध हटा लिया है।'
नई दिल्ली: इंडिगो और एयरइंडियन एयरलाइन ने TDP सांसद जे.सी. दिवाकर रेेड्डी पर लगाए बैन को तत्काल प्रभाव
से हटा लिया है। कंपनी ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है। पिछले महीने विशाखापट्नम हवाई अड्डे पर कथित तौर पर टीडीपी सांसद दिवाकर रेड्डडी पर इंडिगो के एक कर्मचारी के साथ हंगामा करने का आरोप लगा था। जिसके बाद इंडिगो ने उनके उडान पर बैन लगा दिया था।
कंपनी ने प्रतिबंध हटाया
कंपनी ने बयान में कहा कि "इंडिगो के वरिष्ठ अधिकारियों ने सांसद दिवाकर रेड्डी पर इंडिगो की उड़ान में लगे प्रतिबंध के मुद्दे
को दोनों पक्षों के बीच सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझा लिया गया है। जिसके बाद इंडिगो ने तत्काल प्रभाव से यात्रा प्रतिबंध हटा लिया है।''
रेड्डी ने वापस लिया केस
इंडिगो के प्रतिबंध हटाने के फैसले के बाद रेड्डी ने भी केस वापस लेने का फैसला किया है। दरअसल, प्रतिबंध लगाए जाने के बाद टीडीपी सांसद ने इंडिगो के खिलाफ केस दायर किया था।
एयरपोर्ट पर हुआ था हंगामा
आंध्र प्रदेश के अनंतपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद जे.सी दिवाकर रेड्डी इंडिगो की फ्लाइट से विशाखापट्टनम हवाई अड्डे से हैदराबाद जाने वाले थे। लेकिन दिवाकर रेड्डी देरी से पहुंचे। इसके बाद वह बोर्डिंग पास की मांग करने लगे, लेकिन एयरलाइन ने नियमों का हवाला देते हुए बोर्डिंग पास देने से इनकार कर दिया । इसके बाद रेड्डी ने हवाई अड्डे पर ही हंगामा शुरू कर दिया । सांसद रेड्डी की एयरलाइन के स्टाफ के साथ जमकर नोंक झोंक हुई। इतना ही नहीं उन्होंने काउंटर पर लगा प्रिंटर भी नीचे फेंकने की कोशिश की थी। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई ।