21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन्हें नहीं थी किसी की जान की परवाह, त्यौहार के नाम पर कर रहे थे गोलियों की रासलीला

त्यौहार के इस जोश में कुछ लोग होश खो बैठे और लोगों ने अपने लाइसेंसी हथियारों से हवाई फायर किए

2 min read
Google source verification

image

Ravi Gupta

Jan 15, 2018

makar sankranti

नई दिल्ली। बीते दिनों लोहड़ी और मकर संक्रान्ति के त्यौहार को लोगों ने बड़े उत्साह के साथ पालन किया। देश भर के लोग इस जम कर इन त्यौहारों का मज़ा लिया। मकर संक्रान्ति के दिन हर साल की तरह इस बार भी इस वतन का आसमान रंग-बिरंगे पतंगो से छा गया। हालांकि हमें हर बार इस दिन के मौके पर कई ऐसी घटनाएं भी सुनने को मिलती है जो तनिक भी अच्छी नहीं होती जैसे कि कोई छत से गिर गया या फिसल गया, इस बार भी खबरों का ये दौर बना रहा और दिल को दुखी करने वाली एक खबर मिलीं।

दरअसल त्यौहार के इस जोश में कुछ लोग होश खो बैठे और लोगों ने अपने लाइसेंसी हथियारों से हवाई फायर किए और तो और कुछ लोगों ने पटाखे भी छोड़े और बस इसी दौरान किसी की बंदूक से निकली एक गोली छत पर खड़ी एक लड़की के हाथ में जाकर लग गई। दरअसल यह घटना घटी रणजीत पार्क इलाके में बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर तारकेश्वर नाथ के घर जहां उनका परिवार भी त्यौहार के इस मौके पर छत पर पतंगबाजी कर रहा था और तभी उनकी बेटी शालिनी के हाथ में अचानक दर्द महसूस हुआ।

जब उसने अपने हाथ की तरफ देखा तो वहां से खून निकल रहा था। परिवार के बाकी सदस्य उसके हाथ से खून निकलता देख सोचा कि शायद कोई पटाखा आकर लग गया है। लेकिन बाद में डॉक्टर के पास जाने उन्होंने एक्स-रे करवाया जिसका रिपोर्ट देख सभी हैरान हो गए।

एक्स-रे के रिपोर्ट के अनुसार शालिनी के हाथ में गोली लगी है। इस घटना की बात सामने आने पर स्थानीय लोगों में हडकंप मच गया और जिसके चलते अब इस बात का पता लगाया जाएगा कि किन-किन लोगों के पास आर्म्स लाइसेंस है। थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर हरजिंदर सिंह ने बताया कि गोली हाथ में ही था। बाद में इस घटना के बारे में शालिनी से पूछताछ की गई और आगे की कारवाई के लिए बात आगे बढ़ाई गई।