International Left Handers Day 2021: बाएं हाथ से काम करने वाली दुनिया की मशहूर हस्तियां
नई दिल्लीPublished: Aug 13, 2021 03:39:31 pm
International Left Handers Day 2021: विश्व की कुल आबादी में से सिर्फ 7 फीसदी लोग ही लेफ्टी हैं। बाएं हाथ से काम करना कई मायनों में लेफ्टी लोगों को खास बनाते हैं तो कई बार उन्हें परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है।


International Left Handers Day 2021
International Left-Handers Day 2021: सामान्यतौर पर बाएं हाथ से काम करने वाले ( Left-Handers ) बच्चे या बड़ों को दूसरों की तुलना में असामान्य यानि एबनॉर्मल माना जाता है। ये धारण समाज में इतनी गहरी है कि किसी राइटी माता-पिता का बच्चा लेफ्टी ( lefty child ) हो तो वे इसे आसानी से स्वीकार नहीं कर पाते और अपने बच्चे को दाहिने हाथ से काम करने दबाव डालते हैं। हकीकत यह है कि बाएं हाथों का अधिक उपयोग करने के पीछे वैज्ञानिक कारण होते हैं।