
INX मीडिया केस में चिदंबरम की अर्जी पर SC में सुनवाई टली
नई दिल्ली। INX मीडिया केस में जेल में बंद पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता पी चिदंबरम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। आज सुप्रीम कोर्ट में पी चिदंबरम की जमानत अर्जी पर सुनवाई टल गई। चिदंबरम की जमानत अर्जी पर सुनवाई गुरुवार को होगी। सॉलिसिटर जनरल कल जवाब पेश करेंगे। आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद चिदंबरम इसी जेल में हैं।
ईडी ने अभी तक चार्जशीट दाखिल नहीं की
इससे पहले आज चिदंबरम की जमानत अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि 21 अगस्त 2019 को याचिकाकर्ता को हिरासत में लिया गया था। 60 दिन बीतने के बाद भी सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल नहीं की उसके बाद इन्हें जमानत मिली। सीबीआई के बाद ईडी ने गिरफ्तार किया। लेकिन ईडी भी अभी तक चार्जशीट दाखिल नहीं कर पाई । लिहाजा इन्हें जमानत दी जाए।
राहुल और प्रियंका ने की मुलाकात
चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल ने बताया कि 2018 में दर्ज हुए बयानों पर पूछताछ करने की बात कही जा रही है। सबूत मिटाने गवाहों पर असर जैसे ईडी के आरोपों को हाइकोर्ट पहले ही खारिज कर चुका है। यहां तक कि अभी तक कोई ठोस सबूत नहीं मिला है।
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को यहां तिहाड़ जेल में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम से मुलाकात की।
Updated on:
04 Dec 2019 10:05 am
Published on:
27 Nov 2019 03:19 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
