
नई दिल्ली। INX मीडिया मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को एक बाद एक झटका लग रहा है। मंगलवार को पहले सीबीआई और उसके बाद प्रवर्तन निदेशालय की टीम चिदंबरम के घर पहुंची। हालांकि सीबीआई को चिदंबरम के घर से खाली हाथ लौटना पड़ा।
ऐसा बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम चिदंबरम को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी, वे अपने घर में नहीं थे। लिहाजा सीबीआई को खाली हाथ लौटना पड़ा। इस दौरान सीबीआई ने चिदंबरम के स्टाफ से पूछताछ की है।
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ( P Chidambaram ) को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। आईएनएक्स मीडिया ( INX Media Case ) केस में दायर चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका को हाईकार्ट ने खारिज कर दिया है।
आपको बता दें कि पूर्व वित्त मंत्री ( P Chidambaram ) ने कोर्ट से 3 दिन की मोहलत मांगी थी। वहीं, हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद अब ईडी और सीबीआई सक्रिय हो गई हैं।
दोनों एजेंसिया चिदंबरम को गिरफ्तार कर सकती हैं। हालांकि चिदंबरम की ओर से अब शीर्ष अदालत में जमानत याचिका दायर की जाएगी।
आपको बता दें कि चिदंबरम ( P Chidambaram ) पर फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन बोर्ड से आईएनएक्स मीडिया ( INX Media Case ) को अवैध रूप से स्वीकृति दिलाने के आरोप में फंसे हैं।
उन पर 305 करोड़ रुपए की रिश्वत लेने का आरोप है। दरअसल, यह मामला 2007 से जुड़ा है। उस समय पी चिदंबरम कांग्रेस सरकार में वित्त मंत्री के पद पर थे।
इससे पहले कोर्ट चिदंबरम को इस केस में दर्जनों बार राहत दे चुकी है।
इस केस में सीबीआई और ईडी चिदंबरम ( P Chidambaram ) के बेटे कार्ति को भी गिरफ्तार कर चुकी हैं। हालांकि फिलहाल वह जमानत पर बाहर आए हुए हैं।
Updated on:
21 Aug 2019 07:25 am
Published on:
20 Aug 2019 04:40 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
