
P Chidambaram & Karti Chidambaram ( file photo )
नई दिल्ली। करीब 30 घंटे के हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद बुधवार रात पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम को CBI ने गिरफ्तार कर लिया। INX मीडिया केस में फंसे चिदंबरम से काफी देर पूछताछ की गई और आज सीबीआई अदालत में उनकी पेशी होगी। चिदंबरम की गिरफ्तारी पर सियासत भी जारी है। चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम ने कहा कि अनुच्छेद 370 से ध्यान भटकाने के लिए यह हाई वोल्टेज ड्रामा चला।
कार्ति चिदंबरम ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "INX मीडिया मामले में मेरे पिता यानी पी चिदंबरम की गिरफ्तारी इसलिए हुई, ताकि अनुच्छेद 370 से देश की जनता का ध्यान हटाया जा सके। ये हाई वोल्टेज ड्रामा केवल और केवल आर्टिकल 370 से ध्यान हटाने के लिए किया गया।"
कार्ति ने कहा, "ये सभी चीजें राजनीतिक रूप से प्रेरित हैं। इस मामले में 2017 में FIR दर्ज की गई थी। चार बार मेरे यहां छापा पड़ा। कार्ति ने कहा कि 20 बार मुझे समन किया गया, जिसमें मैं 10 से 12 घंटे तक पेश हुआ।"
कार्ति ने कहा, "11 दिनों तक सीबीआई ने मुझे रखा। इसके अलावा जो कोई मुझसे जुड़ा हुआ है उसे समन भेजा गया और सवाल पूछे गए। लेकिन, आज तक हमारे पास आरोप पत्र नहीं हैं। कोई केस नहीं और INX मीडिया से मेरा कोई संपर्क नहीं है।"
पूर्व गृह मंत्री के बेटे ने कहा कि पी चिदंबरम की गिरफ्तारी रिएलिटी शो की तरह लग रही है, इस तरह के ड्रामे का कोई कारण नहीं है। मामले की जांच कभी खत्म नहीं होगी।
उन्होंने कहा, "मुझे न्यायपालिका पर भरोसा है और हम कानूनी प्रक्रिया का पालन करेंगे। मुझे इस बात की खुशी है कि कांग्रेस पार्टी हमारे साथ खड़ी है। खासकर, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को हमारे समर्थन में आने के लिए धन्यवाद कहना चाहूंगा। इस केस को हम कानूनी रूप से जीतेंगे।"
Updated on:
22 Aug 2019 01:53 pm
Published on:
22 Aug 2019 10:57 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
