14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुलायम के खिलाफ शिकायत करने वाले अमिताभ ठाकुर सस्पेंड

सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव पर धमकी देने का आरोप लगाने वाले आईजी अमिताभ ठाकुर को सस्पेंड कर दिया गया है।

2 min read
Google source verification

image

Vikas Gupta

Jul 14, 2015

Amitabh Thakur

Amitabh Thakur

लखनऊ। सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव पर धमकी देने का आरोप लगाने वाले आईजी अमिताभ ठाकुर को सस्पेंड कर दिया गया है। कुछ दिनों पहले ठाकुर डीजीपी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे थे, इसी को वजह से उन्हें सर्विस कंडक्ट रूल्स तोड़ने के चलते सस्पेंड कर दिया है। अमिताभ ठाकुर ने बीते 11 जुलाई को सपा मुखिया मुलायम के खिलाफ फोन पर धमकाने का आरोप लगाते शिकायत दर्ज कराई थी। इसके 12 घंटे बाद ही गोमतीनगर थाने में ठाकुर पर रेप का मुकदमा दर्ज हुआ था।


इस मामले में अमि‍ताभ ठाकुर ने कहा कि‍ उन्‍हें ये जानकारी मीडि‍या से ही मि‍ली है। उन्‍होंने कहा कि वो इस कार्रवाई के खि‍लाफ हाईकोर्ट में अपील करेंगे। दरअसल वे इसी सिलसिले में अपनी पत्नी नूतन ठाकुर के साथ दिल्ली में हैं। दि‍ल्‍ली पहुंचकर उन्होंने केन्‍द्रीय गृहसचि‍व अनन्‍त कुमार सि‍ंह से मुलाकात की।

ठाकुर ने पूरे प्रकरण से केन्‍द्रीय गृह सचि‍व को अवगत कराया। इस दौरान पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग के साथ ही अपने और परि‍वार की सुरक्षा के लि‍ए केन्‍द्रीय सुरक्षा बल की मांग भी की।


गौरतलब है कि मुलायम का ऑडियो टेप जारी करने के एक दिन बाद ही ठाकुर पर एक पुराने मामले में रेप का केस दर्ज किया गया था। ठाकुर ने इसके बाद केंद्र से सुरक्षा की गुहार लगाई थी। उन्होंने मुलायम सिंह यादव से धमकी मिलने की जांच सीबीआई से भी कराने की मांग की थी।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग