13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वाइन फ्लू से इस तेज तर्रार आईपीएस ऑफिसर की मौत, बड़े-बड़े नेताओं के लिए थे ‘काल’

स्वाइन फ्लू से इस आईपीएस अधिकारी की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
ips officer

स्वाइन फ्लू से इस तेज तर्रार आईपीएस ऑफिसर की मौत, बड़े-बड़े नेताओं के लिए थे 'काल'

नई दिल्ली। बड़ी खबर बेंगलूरु से आ रही है। कर्नाटक कैडर के आईपीएस अधिकारी मधुकर आर शेट्टी का शुक्रवार रात हैदराबाद में निधन हो गया। शेट्टी स्वाइन फ्लू की बीमारी से पीड़ित थे। इनकी मौत से राज्य पुलिस मे शोक की लहर दौड़ गई है।

बड़े दिग्गज खाते थे खौफ

मधुकर आर शेट्टी मूलरूप से कर्नाटक के उड्डपी के रहने वाले थे। उन्होंने जेएनयू से पढ़ाई पूरी की और 1999 में आईपीएस अधिकारी बने। लेकिन, अचानक वो स्वाइ फ्लू नामक खतरनाक बीमारी से ग्रसित हो गए और शुक्रवार को इस दुनिया को अलविदा कह गए। शेट्टी की गिनती तेज तर्रार आईपीएस ऑफिसर के तौर पर होती थी। लोकायुक्त रहते हुए शेट्टी ने भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ साथ बड़े नेताओं को भी कार्रवाई से नहीं बख्शा। लेकिन जब उन्हें लगा कि लोकायुक्त के मुख्य न्यायधीश संतोष हेगड़े भेदभाव करते हैं तो वे पढ़ाई के लिए 5 सालों की छुट्टी पर चले गए और 2016 में दोबारा ज्वाइन किया। शेट्टी खुलेआम हेगड़े की निंदा करने से भी नहीं चूकते थे।

जब कर्नाटक में इस जोड़ी ने कर दिया था कमाल

शेट्टी कर्नाटक के चिकमगलुरु जिले के एसपी रह चुके हैं। इस दौरान आईएएस हर्ष गुप्ता इस जिले के डिप्टी कमिश्नर थे। इन दोनों की जोड़ी इनके बेहतरीन काम की वजह से काफी चर्चा में आई थी। दोनों ने मिलकर चिकमगलुरु में कई अवैध कब्जे हटवाए और गरीबों को न्याय दिलवाया। यहां के एक गांव को ग्रामीणों ने गुप्ता-शेट्टी हल्ली नाम दिया है। बताया जा रहा है कि बड़े-बड़े नेताओं और माफियाओं के लिए यह 'काल' थे।

आईपीएस ऑफिसर की मौत से पुलिस विभाग में शोक की लहर है। एडीजीपी रैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मधुकर शेट्टी देश के बेहतरीन अधिकारियों में से एक हैं। हर किसी को पता है कि लोकायुक्त में एसपी रहते हुए उन्होंने कर्नाटक में भ्रष्टाचार के खिलाफ कैसी जंग छेड़ी थी।