scriptIPS uniform wears by DSP Reshu krishna husband, PMO set up inquiry | महिला DSP ने पति को पहनाई IPS की वर्दी, हड़कंप मचा तो PMO ने बैठाई जांच, जानिए क्या है पूरा मामला | Patrika News

महिला DSP ने पति को पहनाई IPS की वर्दी, हड़कंप मचा तो PMO ने बैठाई जांच, जानिए क्या है पूरा मामला

locationनई दिल्लीPublished: Aug 04, 2021 09:29:06 am

Submitted by:

Ashutosh Pathak

डीएसपी रेशु कृष्णा ने रातों-रात अपने पति को आईपीएस बना दिया था। उन्होंने आईपीएस की वर्दी पहने अपने पति के साथ फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। किसी ने इस बात की शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय से कर दी।

 

reshu_krishna.jpg
नई दिल्ली।

बिहार के भागलपुर स्थित कहलगांव एरिया की महिला डीएसपी रेशु कृष्णा के एक कारनामे की गूंज प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंच गई। हडक़ंप मचा तो फटाफट जांच शुरू कर दी गई। महिला डीएसपी का यह कारनामा सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.