25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चिदंबरम ने 11 ट्वीट्स के जरिए किया मोदी सरकार पर बड़ा हमला

इशरत जहां केस में भाजपा के निशाने पर रहे पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम ने सोमवार को लगातार 11 ट्वीट्स कर अपना बचाव किया

2 min read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Apr 25, 2016

Chidambaram

Chidambaram

नई दिल्ली। इशरत जहां केस में लगातार भाजपा के निशाने पर रहे पूर्व गृहमंत्री तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने सोमवार को लगातार 11 ट्वीट्स कर अपना बचाव किया। उन्होंने इन ट्वीटस में मोदी सरकार पर भी हमला किया। उन्होंने लिखा कि भाजपा इस मामले में हलफनामे का मुद्दा उठाकर ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है।

अपने ऊपर लगे हलफनामे को बदलवाने के आरोप के जवाब में चिदंबरम ने ट्वीटर पर लिखा, 'गृह मंत्री हलफनामों पर साइन नहीं करता। इन पर अंडर सेक्रटरी के साइन होते हैं। हालांकि मुझे याद नहीं कि मैंने पहला हलफनाम देखा था, फिर भी मान लीजिए कि मैंने देखा। इसके बाद मैजिस्ट्रेट एसपी तमांग की रिपोर्ट आई। इस रिपोर्ट पर हंगामा हुआ और गुजरात से यह मांग उठी कि केंद्र सरकार पहले हलफनामे के बारे में फैल रहे भ्रम को दूर करे। इसलिए एक दूसरा, छोटा हलफनामा दायर किया गया।'



















उल्लेखनीय है कि इशरत मामले में आरटीआई से प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले हलफनामे में इशरत को आतंकी बताया गया था जो गुजरात के तत्कालीन सीएम नरेन्द्र मोदी की हत्या के मिशन पर थी। इस हलफनामे को चिदंबरम ने खुद मंजूरी दी थी। परन्तु पहले हलफनामे के कुछ ही दिन बाद दूसरा हलफनामा पेश किया गया जिसमें केन्द्र की तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने इशरत को आतंकी बताने से इनकार कर दिया।


इसके अलावा चिदंबरम ने आरबीआई गर्वनर रघुराम राजन को लेकर भी केन्द्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने लिखा, 'सरकार अपनी थोड़ी सी भी आलोचना बर्दाश्त नहीं कर सकती। एक जूनियर मंत्री को रिजर्व बैंक के गवर्नर को डपटने के लिए कहा गया।'

















गौरतलब है कि राजन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि भारतीय अर्थव्यवस्था अंधों में काना राजा है। उनके इस बयान की आलोचना करते हुए केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि इसके लिए कुछ अच्छे शब्दों का इस्तेमाल किया जा सकता था।

ये भी पढ़ें

image