
Chidambaram
नई दिल्ली। इशरत जहां केस में लगातार भाजपा के निशाने पर रहे पूर्व गृहमंत्री तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने सोमवार को लगातार 11 ट्वीट्स कर अपना बचाव किया। उन्होंने इन ट्वीटस में मोदी सरकार पर भी हमला किया। उन्होंने लिखा कि भाजपा इस मामले में हलफनामे का मुद्दा उठाकर ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है।
अपने ऊपर लगे हलफनामे को बदलवाने के आरोप के जवाब में चिदंबरम ने ट्वीटर पर लिखा, 'गृह मंत्री हलफनामों पर साइन नहीं करता। इन पर अंडर सेक्रटरी के साइन होते हैं। हालांकि मुझे याद नहीं कि मैंने पहला हलफनाम देखा था, फिर भी मान लीजिए कि मैंने देखा। इसके बाद मैजिस्ट्रेट एसपी तमांग की रिपोर्ट आई। इस रिपोर्ट पर हंगामा हुआ और गुजरात से यह मांग उठी कि केंद्र सरकार पहले हलफनामे के बारे में फैल रहे भ्रम को दूर करे। इसलिए एक दूसरा, छोटा हलफनामा दायर किया गया।'
Published on:
25 Apr 2016 05:57 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
