Ishrat Jahan Encounter : सीबीआई कोर्ट ने एनकाउंटर को नहीं माना फर्जी, आखिरी 3 आरोपी अधिकारी भी बरी
नई दिल्लीPublished: Mar 31, 2021 01:22:46 pm
17 साल पुराने इशरत जहां एनकाउंटर मामले में सीबीआई कोर्ट ने कहा कि अधिकारियों ने आईबी के इनपुट पर वही किया जो उन्हें करना चाहिए था।


इशरत जहां एनकाउंटर केस में आरोपी आखिरी तीन अधिकारी भी बरी।
नई दिल्ली। गुजरात इशरजत जहां एनकाउंटर केस से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। इस मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो की अदालब ने आज बड़ा फैसला सुनाया है। सीबीआई कोर्ट ने इशरत जहां एनकाउंटर को फर्जी मानने से साफतौर पर इनकार कर दिया है। इस मामले में आज सीबीआई ने अंतिम तीन आरोपी अधिकारियों को भी बरी कर दिया है।