
इजरायल दूतावास के पास धमाके
नई दिल्ली। इजरायल दूतावास के पास शुक्रवार को हुए धमाके के बाद नई-नई थ्योरी सामने आ रही है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। इस बीच जांचकर्ताओं को धमाके के समय घटनास्थल के आसपास के मोबाइल टॉवर का डंप डेटा मिला है। धमाके के समय इस इलाके में 45 हजार मोबाइल फोन काम कर रहे थे। हालांकि इतने लंबे डेटा में से संदिग्धों की जानकारी को निकालना कठिन हो गया है।
शनिवार को मिले डेटा के अनुसार धमाका वाले समय पर 45 हजार मोबाइल फोन काम कर रहे थे। यह एक बड़ी चुनौती है। 45 हजार फोन कॉल्स में से संदिग्ध नंबरों को छाटना काफी होगा। ये धमाका के पहले और धमाके के वक्त सक्रिय थे। एक सवाल यह भी है कि क्या जरूरी है कि धमाके को अंजाम देने वाले संदिग्ध अपने साथ मोबाइल फोन लिए होंं।
राजधानी दिल्ली में धमाके को 12 घंटों से अधिक का समय हो गया है। हालांकि अब तक जांच एजेंसियों और पुलिस के हाथ कोई भी बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है। इस दौरान जैश उल हिंद नाम के एक आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। वहींए एजेंसियों ने इस दावे की पुष्टि नहीं कर रही हैं। हमलावरों ने इजरायल दूतावास के बाहर आईईडी के जरिए धमाका किया था।
Published on:
30 Jan 2021 04:51 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
