20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब बादलों से भी रखी जा सकेगी चीन और पाक पर नजर, 7 नवंबर को इसरो लांच करेगा नई सैटेलाइट

इसरो सैटेलाइट 'EOS-01' 7 नवंबर को दोपहर 3 बजकर 02 मिनट पर श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लांच किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Oct 29, 2020

Isro launch eos-01 satellite on nov 7 will monitor lac from space

Isro launch eos-01 satellite on nov 7 will monitor lac from space

नई दिल्ली। चीन और पाकिस्तान पर बादलों से भी नजर रखने के लिए इसरो एक एडवांस सैटेलाइट लांच करने की तैयारी कर चुका है। इसरो की ओर से इस सैटेलाइट के लांचिंग की पूरी जानकारी उजागर कर दी है। 'EOS-01' नाम की यह सैटेलाइट 7 नंवबर को दोपहर 3 बजकर 02 मिनट पर लांच की जाएगी। इस सैटेलाइट को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लांच किया जाएगा। इस सैटेलाइट का पूरा नाम अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट है। जिसे पीएसएलवी सी49 रॉकेट से लांच किया जाएगा। वहीं 9 कस्टमर सैटेलाइट भी लांच होंगे।

यह होगी खासियत
- 'EOS-01' अर्थ ऑब्जरवेशन रिसेट सैटेलाइट का एक एडवांस्ड वर्जन है।
- सिंथेटिक अपर्चर रडार में किसी भी समय और मौसम में पृथ्वी पर नजर रखने की क्षमता है।
- यह सैटेलाइट बादलों के बीच भी पृथ्वी पर नजर रख सकता है।
- इस सैटेलाइट से भारतीय सेना को काफी मदद मिलेगी।
- सैटेलाइट की मदद से चीन समेत सभी दुश्मनों पर निगरानी रखने में भी आसानी होगी।
- सैटेलाइट का इस्तेमाल खेती, फॉरेस्ट्री और बाढ़ की स्थिति पर निगरानी रखने जैसे सिविल एप्लिकेशन में भी होगा।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग