
नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान अपनी उपलब्धियों के जरिये लगातार दुनियाभर का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। फिर चाहे वो मिशन मंगलयान हो या फिर चंद्रयान हर बार इसरो ने अपना लोहा मनवाया है। एक बार फिर इसरो एक बड़ी उपलब्धि अर्जित करने की ओर कदम बढ़ा रहा है। इस कड़ी में इसरो 11 दिसंबर को देश के नवीनतम जासूसी उपग्रह आरआईएसएटी-२बीआर१ और नौ विदेशी उपग्रहों को लॉन्च करेगा।
खास बात यह है कि इसरो ने अपने PSLV C48 की नई तस्वीर भी जारी कर दी है। इस नई तस्वीर में PSLV C48 का एरियल व्यू दिखाई दे रह है। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि तरह ये PSLV C48 अपने साथ जासूसी उपग्रम आरआईएसएटी-2बीआर1 और नौ विदेशी उपग्रहों को लॉन्च करेगा।
आपको बता दें कि चंद्रयान-2 के बाद इसरो के ये मिशन भी काफी सुर्खियां बंटोर रहा है। इस मिशन की खासियत है कि इसके जरिये भारत एक बार फिर दुनिया में अपनी धाक जमाने में कामयाब होगा।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अनुसार, रॉकेट पीएसएलवी-सी48 अपरान्ह 3.25 बजे आरआईएसएटी-2बीआर1 के साथ उड़ान भरेगा। आआईएसएटी-2बीआर1, एक रडार इमेजिंग पृथ्वी निगरानी उपग्रह है, जिसका भार 628 किलो है।
रॉकेट, आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा रॉकेट पोर्ट के पहले लॉन्च पैड से लॉन्च होगा और आरआईएसएटी-2बीआर1 को 576 किमी की कक्षा में स्थापित करेगा। उपग्रह की आयु पांच साल की होगी।
भारतीय उपग्रह के साथ नौ विदेशी उपग्रह भी जाएंगे, जिसमें अमेरिका (मल्टी-मिशन लेमूर-4 उपग्रह), टेक्नोलॉजी डिमॉस्ट्रेशन टायवाक-0129, अर्थ इमेजिंग 1हॉपसैट), इजरायल (रिमोट सेंसिंग डुचिफट-3), इटली (सर्च एंड रेस्क्यू टायवाक-0092) व जापान (क्यूपीएस-एसएआर-एक रडार इमेजिंग अर्थ ऑब्जरर्वेशन सैटेलाइट) शामिल हैं।
इन अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता उपग्रहों को एक वाणिज्यिक व्यवस्था के साथ न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) के तहत लॉन्च किया जा रहा है।
Updated on:
09 Dec 2019 06:54 pm
Published on:
09 Dec 2019 03:48 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
