
नई दिल्ली। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से कथित कर चोरी को लेकर चेन्नई से संचालित एक प्रमुख व्यापारिक समूह के परिसर में 9 दिसंबर को खोज और जब्ती अभियान चलाया था। इस छापेमारी में आईटी विभाग की ओर से 700 करोड़ रुपए से अधिक की आय की चोरी का पता लगाया है। वहीं विभाग की ओर से 23 करोड़ रुपए की बेहिसाब नकदी को भी जब्त कर दिया है। सीबीडीटी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार तलाशी में फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में 110 करोड़ रुपए की विदेशी संपत्ति भी जब्त की गई है।
सीबीडीटी की ओर से साउथ के इस बड़े बिजनेस ग्रुप के नाम का खुलाससा नहीं किया है। अधिकारियों के अनुसार इस छापेमारी के तहत चेन्नई, त्रिची, कोयंबटूर, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और मुंबई के विभिन्न स्थानों के 60 से ज्यादा ठिकानों पर अलग-अलग टीम पहुंची हैं। अधिकारियों के अनुसार जो भी आगे की जानकारी मिलेगी उसे शेयर कर दिया जाएगा।
Updated on:
15 Dec 2020 02:43 pm
Published on:
15 Dec 2020 02:25 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
