
पुलवामा अटैक: आदिल अहमद डार ने आतंकी हमले को अंजाम, 2018 में हुआ था जैश में शामिल
नई दिल्ली। जम्मू एवं कश्मीर में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले में 44 जवान शहीद हो गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि दो घायल जवानों के दम तोड़ने के बाद मृतकों की संख्या 45 हो गई। वहीं, 38 जवान घायल हैं। पुलवामा में जिस कार से घटना को अंजाम दिया गया। उस कार को जैश-ए-मोहम्मद का आतंकवादी आदिल अहमद डार चला रहा था। दरअसल, आतंकी आदिल अहमद डार घाटी का ही रहने वाला था। आपको बता दें कि पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर यह हमला गुरुवार 3.15 बजे हुआ। जैश-ए-मुहम्मद (जेईएम) के एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदी एसयूवी सीआरपीएफ की बस से टकरा दी और उसमें विस्फोट कर दिया। जम्मू एवं कश्मीर में 1989 में आतंकवाद के सिर उठाने के बाद से यह अब तक का सबसे भयावह आतंकी हमला बताया जा रहा है।
जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हुआ था आदिल
दरअसल, आतंकी आदिल अहमद पिछले साल फरवरी में ही आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हुआ था। आदिल पुलवामा के काकापोरा का रहने वाला था। पुलिस जानकारी के अनुसार जिस कार को आदिल चला रहा था, उसमें 350 किलो विस्फोटक पदार्थ भरा हुआ था। आतंकी हमले के दौरान आदिल ने कार को सीआरपीएफ के बस से टकरा दिया, जिसमें करीब 45 जवान शहीद हो गए। जानकारी के अनुसार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद में शामिल होने के बाद से ही आदिल कश्मीर को दहलाने की फिराक में था। बताया जा रहा है आदिल 11वीं की पढ़ाई बीच में ही छोड़कर आतंक के रास्ते पर निकल गया था।
उरी में 19 जवान हो गए थे शहीद
वहीं, उरी हमले के बाद यह सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है। आपको बता दें कि उरी में 19 जवान शहीद हो गए थे। वहीं, घटना के बाद सामने आई तस्वीर में आतंकी डार हथियारों से लैस दिख रहा है।
Updated on:
15 Feb 2019 12:16 pm
Published on:
15 Feb 2019 11:27 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
