
नई दिल्ली। हैदराबाद में महिला डॉक्टर से गैंगरेप के आरोपियों के एनकाउंटर के बाद पूरे देश को इंतजार है निर्भया के दोषियों को फांसी दिए जाने का। लेकिन कानूनी दांव पेचों की वजह से लगातार उनकी फांसी टलती जा रही है। हालांकि लगातार फांसी के रास्ते साफ हो रहे हैं और माना जा रहा है कि किसी भी वक्त निर्भया के दरिंदों को फांसी के फंदे पर लटाकाया जा सकता है।
निर्भया के दरिंदो को फांसी फांसी पर लटकाने वाले जल्लाद पवन ने इससे पहले बड़ा बयान दिया है। पवन ने बताया है कि जब वो दरिंदों को फांसी देंगे तो उससे ठीक पहले क्या करेंगे।
खास पूजा करते हैं जल्लाद
जल्लाद पवन को सभी दोषियों को फांसी पर लटकाने के लिए लेटर भेजा गया है। वहीं, निर्भया के चारों दोषियों को फांसी देने के लिए पवन जल्लाद ने भी हां कर दी है। पवन जल्लाद गुनहगारों को फांसी पर लटकाने से पहले एक खास पूजा करते है।
पवन जल्लाद की मानें तो वे मां काली की पूजा करने के बाद ही गुनहगारों को फांसी पर लटकाएंगे। पवन जल्लाद का कहना है कि निर्भया के दरिंदो को फांसी के फंदे पर लटकाने से बड़ा काम उसके जीवन में कोई दूसरा नहीं हो सकता।
वो इस बात पर जीवन भर फक्र महसूस करेगा कि उसने ऐसे दानवों को फांसी पर लटकाया था।
आपको बता दें कि इससे पहले पवन ने फांसी से पहले ही पीएम नरेन्द्र मोदी से एक मार्मिक अपील की है। इस अपील में पवन ने अपना दर्द बयां किया है।
पीएम मोदी से अपील करते हुए पवन ने कहा है कि अब तो जीना भी मुश्किल हो गया है, ऐसा कहते हुए पवन एक लैटर में अपनी आपबीती लिखकर सभी को भेज रहा है। पवन का परिवार कई पीढ़ियों से जेल में फांसी देने का काम कर रहा है।
Published on:
13 Dec 2019 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
