जलपाईगुड़ी। वन अधिकारियों ने पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में दो तस्करों को गिरफ्तार किया। इन तस्करों के पास से तेंदुए की 8 फीट लंबी खाल मिली है। बता दें कि दोनों ही भूटानी नागरिक थें। दोनों तस्कर का नाम करमा और तेनपा है। ये दोने एक कार में तेंदुए की खाल को लेकर जा रहे थें। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें पकड़ा।