25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जामिया प्रदर्शनः चेतन भगत का मोदी सरकार पर निशाना, छात्रों के धैर्य का इम्तिहान ना लें

Jamia Protest चेतन भगत ने याद दिलाई गिरती अर्थव्यवस्था मोदी सरकार पर साधा निशाना छात्रों को धैर्य का यूं इम्तिहान ना ले कोई, गुस्से में हैं युवा

2 min read
Google source verification
chetan.jpeg

नई दिल्ली। दिल्ली के जामिया नगर इलाके में रविवार को हुई हिंसा ने 24 घंटे के अंदर देशभर के कई इलाकों में उग्र रूप ले लिया है। सोमवार को ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया। जहां चीफ जस्टिस ने इस मामले में सख्ती बरती और कहा कि छात्र होना आपको इस प्रकार हिंसा का अधिकार नहीं देता है। जामिया मामले पर अब मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। लेकिन इस बीच देशभर की जानी मानी हस्तियां इस मामले पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रही हैं।

इन्हीं में से एक युवाओं के आइकन और इन दिनों सबसे ज्यादा विकलने वाले लेखक चेतन भगत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। ट्वीट के जरिये चेतन भगत ने मोदी सरकार को जमकर लताड़ा।

सुबह के सन्नाटे में दी जाएगी निर्भया के दोषियों को फांसी, उस वक्त मौजूद रहेंगे ये खास 16 लोग

इस साल पड़ेगी बर्फ जमा देने वाली ठंड, पिछले कई वर्षों का टूटने जा रहा है रिकॉर्ड, जानें आपके इलाके में कितने रहेगी शीतलहर

चेतन भगत को अक्सर मोदी समर्थक के रूप में देखा जाता है। यही वजह है कि उनके ये ट्वीट जमकर सुर्खियां बंटोर रहे हैं।

चेतन भगत ने ने अपने ट्वीट में लिखा है- अर्थव्यवस्था को संकट में डाला, रोजगार देश से गायब हो रहे हैं, इंटरनेट कई इलाकों में बंद पड़ा है।

पुलिस को लाइब्रेरी में भेजा जा रहा है। अब तक तो युवाओं ने धैर्य बनाए रखा है लेकिन कोई भी उनके इस धैर्य का इम्तिहान ना ले।

सरकार में यसमैन की सेना
चेतन भगत इतने भर से कहां मानने वाले थे। उन्होंने आगे लिखा कि GST, 370 और CAB जैसे कई मुद्दे हैं जो बताते हैं कि देश में मोदी सरकार में यसमैन की एक ऐसी सेना है जो हर बात पर हां में हां मिलाती है।

वास्तिक हालातों के बारे में कोई नहीं सोच रहा है।

गुस्से में है युवा
उन्होंने कहा: “युवा गुस्से में है। पर्याप्त नौकरियां नहीं हैं। वेतन कम हैं। उनके साथ कोई गड़बड़ न करें।

पहली प्राथमिकता अर्थव्यवस्था को फिर से वापस उठाने की होनी चाहिए।

CAB को अधिक शिक्षा, अधिक आम सहमति निर्माण, बहुत बेहतर शब्दांकन और स्पष्ट रूप से बेहतर इरादों की आवश्यकता थी।