scriptJammu and Kashmir: 124-year-old woman from Baramulla receives first dose of COVID-19 vaccine | जम्मू-कश्मीर के बारामूला की 124 वर्षीय महिला ने ली COVID-19 वैक्सीन की पहली खुराक | Patrika News

जम्मू-कश्मीर के बारामूला की 124 वर्षीय महिला ने ली COVID-19 वैक्सीन की पहली खुराक

locationनई दिल्लीPublished: Jun 03, 2021 08:34:50 pm

Submitted by:

Anil Kumar

सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्वीट करते हुए लिखा "124 वर्षीय महिला रेहती बेगम को डोर-टू-डोर अभियान के दौरान क्राल मोहल्ला, बारामूला में #CovidVaccine की पहली खुराक दी गई है।"

srinagr_woman_vaccine.png
Jammu and Kashmir: 124-year-old woman from Baramulla receives first dose of COVID-19 vaccine

बारामूला। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच तेजी के साथ टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ाया जा रहा है। बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों को प्राथमिकता के तौर पर टीकाकरण को आगे बढ़ाया जा रहा है। हालांकि, देश में 18+ आयु वर्ग के सभी लोगों को टीका लगाने की अनुमति दी गई है और टीका लगाया जा रहा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.