30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जम्मू-कश्मीर को वैचारिक कारणों से बांटा गया : मनीष तिवारी

जम्मू-कश्मीर को लेकर कांग्रेस ने फिर बोला मोदी सरकार पर हमला मनीष तिवारी ने कहा-वैचारिक कारणों से बांटा जम्मू-कश्मीर

less than 1 minute read
Google source verification
images.jpeg

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा वापस लिए जाने की आधिकारिक घोषणा के तुरंत बाद कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि वैचारिक कारणों से देश का बहुसांस्कृतिक ताज 'विघटित' हो गया।

यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र: एकनाथ शिंदे बने शिवसेना के विधायक दल के नेता

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने ट्वीट कर कहा, 'भारत का बहुसांस्कृतिक ताज जम्मू-कश्मीर वैचारिक कारणों से विघटित हो गया। हिंदू जम्मू, मुस्लिम कश्मीर और बौद्ध लद्दाख एक ही इकाई में आपस में जुड़े हुए थे, जो भारत के सर्वधर्म समभाव वाले विचार को दर्शाते थे।'उन्होंने आगे लिखा, 'राज्य के विलय के उद्देश्य को पराजित करते हुए भाजपा सरकार ने विभाजन के 72 साल बाद आज (गुरुवार को) दो राष्ट्र सिद्धांत को मान्य कर दिया।'

बता दें कि मनीष तिवारी का यह बयान उस समय आया है जब 30 अक्टूबर की आधी रात के बाद से केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जम्मू एवं कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख के रूप में पुनर्गठन करने की एक अधिसूचना पर आया है।

राज्य अब से दो केंद्रीय शासित प्रदेशों- एक, विधानसभा वाला जम्मू एवं कश्मीर वहीं दूसरा बिना विधानसभा वाले लद्दाख के रूप में अस्तित्व में है।

यह भी पढ़ें-कुलभूषण जाधव मामले में PAK को करारा झटका, ICJ ने कहा वियना संधि का हुआ उल्लंघन

गौरतलब है कि मोदी सरकार ने 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को रद्द करते हुए उससे विशेष राज्य का दर्जा वापस ले लिया था और प्रदेश को दो केंद्र शासित प्रदेश जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया था। 31 अक्टूबर (गुरुवार से) यह निर्णय प्रभाव में आया है।