
जम्मू-कश्मीर: आतंकवादियों ने महिला का गला रेता, अस्पताल में तोड़ा दम
नई दिल्ली। जम्मू और कश्मीर के बांदीपोरा में जिले में आतंकियों ने पीडीपी नेता की पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक यह घटना रविवार रात की है। पुलिस ने बताया कि आतंकवादी रविवार को हाजिन क्षेत्र के शाहगुंड गांव में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) से जुड़े अब्दुल माजिद डार के घर में उसे अगवा करने के मकसद से घुसे थे।
शकीला बेगम ने अस्पताल में तोड़ा दम
इस दौरान उनकी पत्नी ने बीच-बचाव कनरे की कोशिश की। उसी समय आतंकियों ने पीडीपी नेता की पत्नी शकीला बेगम पर धारदार हथियार से हमला कर गला रेत दिया। घायल शकीला को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनसे दम तोड़ दिया। बता दें कि पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटी है। वहीं, घटना के बाद से आसपास का माहौल दहशत में है।
बता दें कि आठ जुलाई को बुरहान वानी की बरसी की वजह से घाटी हाई अलर्ट पर है। अलगाववादियों ने बुरहान की बरसी के मद्दे नजर बंद बुलाया था।
सुरक्षाबलों और आतंकियों की बीच देर रात मुठभेड़
वहीं, रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों की बीच देर रात कुपवाड़ा के हंदवाड़ा में मुठभेड़ हुई। इस दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। हालांकि आतंकी किस आतंकवादी संगठन से जुड़ा है, अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है।
आतंकियों के छिपे होने की मिली थी जानकारी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षाबलों को हंदवाड़ा के जंगल में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने मौके पर जाकर सर्च आॅपरेशन शुरू किया। इस दौरान जवानों ने आतंकियों को आत्मसमर्पण करने की कहा। इस पर आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। फाररिंग के जवाब में भारतीय जवानों ने भी फायरिंग की।
बता दें कि इससे पहले शनिवार को आतंकियों ने कश्मीर के बड़गाम में सीआरपीएफ पार्टी पर ग्रेनेड से हमला कर दिया था। हमले में एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल जवान को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। यह घटना बड़गाम जिले के हैदरपुरा क्षेत्र में घटी थी। इस घटना के बाद सुरक्षाबल क्षेत्र में लगातार सर्च आॅपरेशन चल रहा है।
Published on:
09 Jul 2018 09:37 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
