scriptJammu-Kashmir : नौशेरा सेक्टर मुठभेड़ में 3 पाक आतंकी ढेर, सर्च आपरेशन जारी | Jammu-Kashmir : 3 Pak terrorists killed in encounter in Nowshera sector search operation continues | Patrika News

Jammu-Kashmir : नौशेरा सेक्टर मुठभेड़ में 3 पाक आतंकी ढेर, सर्च आपरेशन जारी

locationनई दिल्लीPublished: Jun 01, 2020 06:56:17 pm

Submitted by:

Dhirendra

सुरक्षा बलों को एलओसी पर आतंकियों के मौजूदगी की सूचना मिली थी।
आतंकी पाक रेंजर्स की मदद से भारतीय सीमा में घुसने की करते हैं कोशिश।
घाटी में दुष्प्रचार कर हालात बिगाड़ना चाहता है पाकिस्तान।

Nowshera Sector

पाकिस्तान घाटी में दुष्प्रचार कर हालात बिगाड़ना चाहता है।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर ( Jammu-Kashmir) के नौशेरा सेक्टर में सुरक्षाबलों ने आतंकी घुसपैठ को नाकाम कर दिया। इस दौरान मुठभेड़ में सेना ने 3 आतंकियों ( Terrorists ) को मौत के घाट उतार दिया। इस इलाके में सेना की ओर से सर्च ऑपरेशन जारी है।
सुरक्षा बलों को सूचना मिली थी कि नियंत्रण रेखा ( LOC ) के पास 3 पाकिस्तानी आतंकी ( Pak Terrorists ) घुसपैठ की कोशिश में हैं। इसकी भनक लगते ही सेना के जवानों ने कार्रवाई शुरू कर दी। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया।
Lockdown 5.0 : पंजाब से तमिलनाडु तक की सरकारों ने इन शर्तों के साथ प्रतिबंधों में दी ढील

बता दें कि सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर्स की मदद से लगातार आतंकी भारत में घुसने की कोशिश करते रहते हैं। इसके साथ ही पाकिस्तान सोशल मीडिया ( Social Media ) के जरिए दुष्प्रचार कर पाकिस्तान घाटी के हालात को बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है।
हिजबुल के मंसूबे को किया नाकाम

हाल ही में पुलवामा में हिजबुल मुजाहिद्दीन ( Hizbul Mujahiddin ) की आईईडी विस्फोट की साजिश को भी भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया था। पुलवामा में IED से भरी हुई एक सेंट्रो कार से करीब 40 किलो IED बरामद हुआ था।
पाकिस्तान की इन्हीं नापाक हरकतों को देखते हुए हाल ही में श्रीनगर में सेना, पुलिस और नागरिक प्रशासन की कोर ग्रुप की बैठक हुई थी। बैठक्त में तय किया गया था कि घाटी में विभिन्न गुटों के आतंकियों का सफाया करने के साथ ही उन्हें आर्थिक मदद पहुंचाने की सप्लाई लाइन को भी काटा जाएगा। आतंकियों के मददगारों को चिह्नित कर उन पर शिकंजा कसा जाएगा।
Delhi : जासूसी करते पकड़े गए Pak उच्चायोग के 2 अधिकारी, 24 घंटे के अंदर India छोड़ने का आदेश

सप्लाई लाइन काटने की योजना तैयार

पाकिस्तान की इन्हीं नापाक हरकतों को देखते हुए हाल ही में श्रीनगर में सेना, पुलिस और नागरिक प्रशासन की कोर ग्रुप की बैठक हुई थी। बैठक्त में तय किया गया था कि घाटी में विभिन्न गुटों के आतंकियों का सफाया करने के साथ ही उन्हें आर्थिक मदद पहुंचाने की सप्लाई लाइन को भी काटा जाएगा। आतंकियों के मददगारों को चिह्नित कर उन पर शिकंजा कसा जाएगा।
पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान ने की गोलीबारी

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर रविवार देर रात पाकिस्तानी सेना ने भारी गोलाबारी की थी। पाक की ओर से हुई फायरिंग में 25 वर्षीय एक व्यक्ति घायल हो गया था। गोलाबारी में दो मकानों को नुकसान पहुंचा।
इससे पहले शनिवार रात को मेंढर और बालाकोट सेक्टरों में गोलाबारी शनिवार रात करीब 11 बजे से रविवार तड़के चार बजकर 50 मिनट तक चलती रही। फिर रविवार शाम को भी पाकिस्तान की ओर से किरनी, कस्बा और देवगर सेक्टरों में भी गोलाबारी की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो