
19 फरवरी को भी शोपियां में मारे गए थेे तीन आतंकी।
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ जारी अभियान में सुरक्षा बलों बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। शनिवार को सुरक्षा बलों ने ज्वाइंट आपरेशन के दौैरान शोपियां के रावालपोरा मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गिराया है। आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का आपरेशन बीती रात से ही जारी था। तड़के सुरक्षा बलों को एक आतंकी को मार गिराने में सफलता मिली।
आपरेशन जारी
जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों का ऑपरेशन अभी जारी है। शोपियां के रावालपोरा इलाके में भारतीय सेना और पैरा मिलिट्री फोर्सेज के जवान अन्य आतंकियों की तलाश मेें जुटे हैं।
शोेपियां में 23 दिन पहले भी मारे गए थे 3 आतंकी
आपको बता दें कि 19 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के शोपियां के बडगाम में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया था। मारे गए आतंकियों के पास से दो एके 47 और एक पिस्टल बरामद हुआ है। सुरक्षा बलों को 18 फरवरी को शाम को सूचना मिली थी कि बडगाम इलाके मे आतंकी छुपे हैं। इसके बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया था। अभियान के दौरान मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए थे।
Updated on:
14 Mar 2021 08:38 am
Published on:
14 Mar 2021 08:35 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
