
भारत-पाकिस्तान स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए अस्थाई तौर पर रोकी गई अमरनाथ यात्रा
नई दिल्ली। अमरनाथ यात्रा खत्म होने में अभी 13 दिन बाकी है। यात्रा 26 अगस्त को खत्म होगी, लेकिन प्रशासन ने भारत और पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए बाबा बर्फानी के दर्शन पर रोक लगा दी है। दोनों देशो के स्वतंत्रता दिवस समारोहों से पहले प्रशासन ने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर सोमवार को जम्मू से अमरनाथ यात्रा को तीन दिनों के लिए रोकने का फैसला किया।
तीर्थयात्री को जम्मू के भगवती नगर यात्रा निवास जाने की अनुमती नहीं
पुलिस ने कहा कि सोमवार को किसी भी तीर्थयात्री को जम्मू के भगवती नगर यात्रा निवास से कश्मीर की ओर जाने की अनुमति नहीं है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हालांकि बालटाल और पहलगाम दोनों आधार शिविरों पर मौजूद तीर्थयात्री तीनों दिन पवित्र गुफा की ओर बढ़ेंगे।
भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात
14 अगस्त और 15 अगस्त को पाकिस्तान और भारत के स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले घाटी में तनाव की स्थिती है। पुलिस ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ध्यान खींचने के लिए आतंकवादी हमेशा से इन दिनों के आसापस घाटी में हमले करने की कोशिश करते हैं। इसके मद्दे नजर किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।
अब तक 2.79 लाख तीर्थयात्री बाबा बर्फानी के कर चुके हैं दर्शन
बता दें कि 28 जून से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा में अब तक लगभग 2.79 लाख तीर्थयात्री बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं। यह यात्रा राक्षा बंधन तक यानी 26 अगस्त तक चलेगी। इस बार प्रशासन ने पिछली बार की तुलना में यात्रा की सुरक्षा के देखते हुए कई पुखता इंतजाम किए हैं।
Published on:
13 Aug 2018 10:22 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
