
बीएसएफ ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर टेरर सुरंग का खुलासा किया।
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान की सीमा लगते इंटरनेश्नल बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने आतंकी गतिविधियों को लेकर बड़ा खुलासा किया है। बीएसएफ के जवानों ने कठुआ के हीरानगर सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के साथ एक सुरंग का पता लगाया है। इस मामले में अभी आधिकारिक रूप से और जानकारी नहीं मिली है।
मौके पर पहुंचे आला अधिकारी
बताया जा रहा है कि बीएसएफ ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर मिली सुरंग का इस्तेमाल पाक समर्थित आतंकी भारत में घुसपैठ करने के लिए करते रहे हैं। इस बात की सूचना मिलने के बाद आला अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गया हैं।
इससे पहले भी सांबा सेक्टर में अंतरर्राष्ट्रीय सीमा पर संदिग्ध आतंकी सुरंग देखा गया था। डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया था कि सुरंग को लकड़ी और सैंडबैग से छिपाया गया था। सैंडबैग पाकिस्तान का बना हुआ था। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी सुरंग का पता लगा था। आतंकियों के सुरंग का खुलासा होने के बाद से इलाके में चौकसी बढ़ा दी गई है।
Updated on:
13 Jan 2021 01:28 pm
Published on:
13 Jan 2021 12:57 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
