13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jammu-Kashmir : कठुआ सेक्टर में BSF ने किया टेरर सुरंग का खुलासा, पाक साजिश की खुली पोल

इंटरनेशनल बॉर्डर पर टेरर सुरंग का खुलासा। सुरंग के जरिए आतंकी घुसपैठ की आशंका।

less than 1 minute read
Google source verification
tunnel

बीएसएफ ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर टेरर सुरंग का खुलासा किया।

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान की सीमा लगते इंटरनेश्नल बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने आतंकी गतिविधियों को लेकर बड़ा खुलासा किया है। बीएसएफ के जवानों ने कठुआ के हीरानगर सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के साथ एक सुरंग का पता लगाया है। इस मामले में अभी आधिकारिक रूप से और जानकारी नहीं मिली है।

मौके पर पहुंचे आला अधिकारी

बताया जा रहा है कि बीएसएफ ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर मिली सुरंग का इस्तेमाल पाक समर्थित आतंकी भारत में घुसपैठ करने के लिए करते रहे हैं। इस बात की सूचना मिलने के बाद आला अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गया हैं।

इससे पहले भी सांबा सेक्टर में अंतरर्राष्ट्रीय सीमा पर संदिग्ध आतंकी सुरंग देखा गया था। डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया था कि सुरंग को लकड़ी और सैंडबैग से छिपाया गया था। सैंडबैग पाकिस्तान का बना हुआ था। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी सुरंग का पता लगा था। आतंकियों के सुरंग का खुलासा होने के बाद से इलाके में चौकसी बढ़ा दी गई है।