
मुहर्रम से पहले कश्मीर में कर्फ्यू जैसे हालात, घाटी समेत आसपास के कई इलाके सील,मुहर्रम से पहले कश्मीर में कर्फ्यू जैसे हालात, घाटी समेत आसपास के कई इलाके सील
श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर में मंगलवार को होने वाले मोहर्रम से पहले श्रीनगर समेत राज्य के कई हिस्सों में एक बार फिर कर्फ्यू जैसे हालात हैं। जगह-जगह पुलिस और सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। अधिकारियों को मोहर्रम के दौरान हिंसा होने की आशंका है। श्रीनगर के लाल चौक के वाणिज्यिक केंद्रों और आसपास के इलाकों के सभी इंटर प्वाइंट को सील कर दिया गया है।
अधिकारियों के मुताबिक कश्मीर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए घाटी के कई हिस्सों में पाबंदियां लागू हैं। अधिकारियों को ऐसे इनपुट मिल रहे हैं कि मोहर्रम पर कुछ उपद्रवी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। इशे देखते हुए शहर और घाटी में जगह-जगह मोहर्रम के जुलूस को रोकने के लिए सुरक्षाबलों ने सील कर दिया है।
इमरजेंसी की स्थिति में बैरिकेड पार करने की अनुमति
हालांकि इमरजेंसी के हालत में लोगों को ढील दी गई है। इस दौरान बैरिकेड्स पार कर जाने की अनुमति दी जा रही है। गौरतलब है कि अनुच्छेद 370 के हटने के बाद से राज्य में अब लागू प्रतिबंधों में ढील दी गई है। हालांकि कुछ जगहों पर अब भी लागू हैं। मोदी सरकार ने 5 अगस्त को जम्मू कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस ले लिया है। सरकार के इस फैसले का विपक्षी दलों ने भारी विरोध किया है। अब भी कई विपक्षी नेता नजरबंद हैं।
Updated on:
09 Sept 2019 01:07 pm
Published on:
09 Sept 2019 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
