9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनंतनाग: सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी, इंटरनेट सेवाओं पर रोक, एक महिला जख्मी

अनंतनाग के श्रीगुफवाड़ा इलाके में छिपे आतंकवादियों के एक समूह और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। जवानों ने तीन आतंकियों को घेर रखा है।

2 min read
Google source verification
encounter

Kulgam Encounter

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में छिपे हुए आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गुरूवार की सुबह से मुठभेड़ चल रही है। पुलिस के मुताबित श्रीगुफवाड़ा इलाके में छिपे आतंकवादियों के एक समूह के बारे में खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ), राज्य पुलिस के विशेष अभियान दस्ते ने अनंतनाग के श्रीगुफवाड़ा क्षेत्र को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया। इसी दौरान आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। दो से तीन आतंकवादी एक मकान में छिपकर जवानों पर गोलियां चला रहे हैं। खबर है कि जवानों ने आतंकियों के चारों तरफ से घर लिया है।

एक महिला जख्मी, इंटरनेट सेवाओं पर रोक

श्रीगुफवाड़ा गांव में मुठभेड़ स्थल पर गोली लगने से घायल हो गईं। जिला प्रशासन ने किसी भी तरह की अफवाह फैलने से रोकने के लिए इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि घेराबंदी कड़ी होने पर आतंकवादियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई, जो अभी भी जारी है।

यह भी पढ़ें: वीरप्पन को मार गिराने वाले आईपीएस को मिली कश्मीर की कमान, आतंकियों की उल्टी गिनती शुरू

त्राल मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकी

इसके पहले पुलवामा जिले के त्राल क्षेत्र में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया जबकि पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। यह मुठभेड़ मंगलवार सुबह शुरू हुई थी और मंगलवार देर रात खत्म हुई। पुलिस ने पुष्टि की है कि जेईएम के तीनों आतंकवादी त्राल के नाजनीपोरा गांव में छिपे हुए थे। पुलिस ने बताया कि इन मारे गए आतंकवादियों में पाकिस्तान का एक नागरिक और दो स्थानीय नागरिक हैं। उन्होंने बताया कि घायल हुए सुरक्षाकर्मियों में सीआरपीएफ का एक जवान और सेना के चार जवान शामिल हैं।

ऑपरेशन ऑल आउट जारी

राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ और जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के विशेष ऑपरेशन समूह (एसओजी) के जवानों ने त्राल के नाजनीपोरा गांव में तीन आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना के बाद गांव को चारों ओर से घेर लिया। जैसे ही सुरक्षाबलों ने क्षेत्र को चारों ओर से घेरा, आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी। इस तरह शुरू हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मार गिराए गए। घाटी में आतंक को जड़ से खत्म करने से लिए सेना का ऑपरेशन ऑल आउट जारी है।

कश्मीर पहुंची एनएसजी टीम

जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार सख्ती के मूड में है। राज्यपाल शासन लागू करने के बाद केंद्र ने आतंक के खिलाफ बड़े ऑपरेशन की तैयारी शुरू कर दी है। इस कड़ी में केंद्र ने जम्मू कश्मीर में NSG की टीम भेजी है। वहीं जम्मू कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू होने के बाद आतंकियों की मांद में घुसकर मौत के घाट उतरने के सेना का ऑपरेशन तेज कर दिया है। वहीं राज्य में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल भी किया गया है। आतंकियों के साथ सख्ती से निपटने के लिए सख्त और कड़े नियम वाले अधिकारियों को कश्मीर भेजा गया है। छत्तीसगढ़ कैडर के सीनियर आईएएस बीवीआर सुब्रमण्यम को राज्य का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है वहीं आईपीएस के. विजय कुमार को राज्यपाल का सलाहकार बनाया गया है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग