दिल्ली तलब हुए सतपाल मलिक दरअसल, बुधवार को जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सतपाल मलिक को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए कश्मीर जाना था। लेकिन, अचानक वो दिल्ली आ गए। इस कारण चर्चाएं और तेज हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सतपाल मलिक को दिल्ली तलब किया गया है। क्योंकि, केन्द्र सरकार वहां बदलाव चाह रही है। इतना ही नहीं हाल ही में राज्यपाल द्वारा लिए गए कुछ नीतिगत निर्णयों से केंद्र खुश नहीं था। इसके अलावा राज्यपाल ने भी एक कार्यक्रम में कहा था कि नौकरी नहीं जाएगी, लेकिन तबादला कभी भी हो सकता है। उनके इस बयान को भी अब हाल के घटनाक्रम से जोड़कर देखा जा रहा है।
दिनेश्वर शर्मा बन सकते हैं जम्मू-कश्मीर के नये राज्यपाल
वहीं, लंबे समय से केंद्रीय वार्ताकार दिनेश्वर शर्मा को नई जिम्मेदारी मिलने की अटकले तेज हो गई हैं। मालिक के जिम्मेदारी संभालने से पहले भी दिनेश्वर शर्मा का नाम पूर्व राज्यपाल एनएन.वोहरा के उत्तराधिकारी के रूप में सामने आया था। लेकिन, केंद्र सरकार ने अचानक चौकाने वाला निर्णय लेते हुए बिहार के राज्यपाल रहे सतपाल मालिक को जम्मू-कश्मीर की कमान सौप दी थी। गौरतलब है कि इंटेलिजेंस ब्यूरो के पूर्व निदेशक दिनेश्वर शर्मा को जम्मू-कश्मीर में शांति प्रक्रिया के लिए सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर नियुक्त कर रखा है। आईबी से दिनेश्वर शर्मा 2008 से लगातार जुड़े रहे। 1976 बैच के आईपीएस अधिकारी दिनेश्वर शर्मा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ भी काम कर चुके हैं। अब देखना यह है कि इस खबर में कितनी सच्चाई है। क्या सच में राज्यपाल बदले जाते हैं या फिर अगामी चुनाव तक मलिक के हाथ में घाटी का कमान रहता है।